MP News: श्रीरामनवमी की तैयारी शुरू, निकलेगी पालकी यात्रा

MP News: हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री राम जन्मोउत्सव समिति द्वारा शहर में श्रीरामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी।

MP News: उज्जवल प्रदेश, बड़वाह. शहर में श्रीरामनवमी के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। शहर में श्रीरामनवमीं पर पालकी यात्रा निकालने के साथ ही महाआरती की जाएगी।श्रीरामनवमीं पर होने वाले आयोजनों को लेकर शहर के गायत्री शक्ति पीठ परिसर में शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में श्री राम जन्मोउत्सव समिति द्वारा यात्रा सयोजक व व्यवसथा प्रमुखो का गठन किया गया।

नवीन सयोजक व व्यवसथा प्रमुखो को किया गठित

श्री राम जन्मोउत्सव समिति के सरक्षक- पं.अखिलेश व्यास अनिल राय अन्नू तिवारी की उपस्थिती मे नवीन यात्रा सयोजक विक्रमसिंह सोंलकी जिम्मी कीवे उमेश वर्मा बँटी कौशल नरेंद्रसिंह सोंलकी निशांत सोनी सन्नी कुवादे सुनील नामदेव प्रचार प्रसार श्याम रावत प्रमुख पीयूष शर्मा बबलू सिगनाथ पालकी यात्रा प्रमुख पं.अखिलेश व्यास विधुत व्यवसथा प्रमुख पप्पू शाह अतिथि व्यवसथा प्रमुख प्रसादी व्यवसथा समीर माहुले साफा व्यवसथा अनिल जैन सहित अन्य व्यवसथाओ के प्रमुखो को दायित्व सौपा गया|बैठक में संजय उपाध्याय राजेन्द्र शर्मा सुनील चौधरी राजेश चंद्रावत सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे|

पालकी यात्रा यह होगी व्यवसथा

श्री राम जन्मोउत्सव समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है कि राम नवमी के पावन अवसर पर नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मर्यादा पुरषोतम भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी|नगर के अति प्राचीन मंदिर गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य में30 मार्च गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी|

आकर्षण का केंद्र

भगवान श्री राम पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे|बग्गी में विराजमान महंत श्री हनुमानदास महाराज शामिल रहेगे|भजन गायक सुप्रसिद्ध भजन सम्राट मनीष तिवारी म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुति देंगे|रंगारंग चलित झांकी का आकर्षण कारवा भी रहेगा।सीधा प्रसारण–समिति द्वारा एलईडी के माध्यम से फेसबुक यूट्यूब इंस्ट्राग्राम पर शोभायात्रा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा|निगरानी ड्रोन कैमरा वीडियो ग्राफी,फोटो ग्राफी साउंड सिस्टम बेंड बाजे, ढोल ढमाके नगाड़े ,ध्वनि यंत्र ,लाइट डेकोरेशन,घोड़े बग्गी विश्वशान्ति हेतु चलित हवन कुण्ड अन्य व्यवसथा रहेगी|

भ्रमण मार्ग

नागेश्वर मार्ग ,कालका माता,झंडा चौक,एम जी रोड़ ,मेन चौराहा ,जय स्तंभ चौराहा ,नंदा मार्ग कुम्हार मोहल्ला,विनोबा मार्ग,तिलमाण्डेश्वर मार्ग ,गुरवा मोहल्ला , जवाहर मार्ग,सराफा बाजार शीतला माता होते हुए पुनःनागेश्वर मंदिर परिसर पहुँचेगी।क्षेत्र की धर्मप्रेमी श्रद्धालुओ से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया है।

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group