MP Patwari Bharti 2023 : प्रदेश में 6755 पदों पर होगी पटवारी भर्ती, नए साल में 5 जनवरी से करें आवेदन
MP Patwari Bharti 2023 : MPESB ने पटवारी पद के लिए करीब 6755 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है, अच्छे से तैयारी कर वो इस भर्ती परीक्षा में चयनित हो सकते हैं।
MP Patwari Bharti 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पटवारी पद के लिए करीब 6755 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले इस भर्ती के लिए पद कम थे, बाद बढ़ाकर 6755 कर दिए गए हैं। ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है, अच्छे से तैयारी कर वो इस भर्ती परीक्षा में चयनित हो सकते हैं।
उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाकर नए साल में जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीददवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट तो होना ही होगा, साथ ही सीपीसीटी स्कोर कार्ड, हिंदी टाइपिंग स्किल व कंप्यूटर आना भी अनिवार्य है।
सीपीसीटी पास न होने पर भी उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। लेकिन इसके नियुक्ति के बाद प्रोबेशन के समय तक पास करना होगा। इस भर्ती के साथ ट्रांसलेटर, असिस्टेंट हेडमास्टर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर,असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, मार्केटिंग असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट कम DEO, स्टेनो टाइपिस्ट, प्रोबेशन ऑफिसर, कोच, डायरेक्ट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है।
उम्र सीमा
- अन- रिजर्व्ड- उम्मीदवार की न्ययूनत उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।
- रिजर्व्ड- उम्मीदवार की न्ययूनत उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
- अन- रिजर्व्ड- 500 रुपये
- रिजर्व्ड- 250 रुपये
कब होगी परीक्षा
परीक्षा 15 मार्च, 2023 को दो पालियों में – सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जानी है।