MP Weather: MP में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल में आज झमाझम, ग्वालियर-नर्मदापुरम भी भीगेंगे
Madhya Pradesh Weather Today: बादल छाने के साथ 2 दर्जन जिलों में बारिश और तेज हवा के आसार है। वही 50 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

MP Weather Today : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज बुधवार को बादल छाने के साथ 2 दर्जन जिलों में बारिश और तेज हवा के आसार है। वही 50 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। राजधानी में तेज बारिश होने के आसार है, जबकि बाकी जगहों पर हल्की बारिश के साथ 50 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बारिश-हवा की वजह से दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। दोपहर बाद ही मौसम बदलने का अनुमान है।
अरब सागर में बने चक्रवात से नमी भी MP Weather
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बादल बरस रहे हैं। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो गया है। इस सिस्टम के मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है।
Also Read: Metro में रोजाना बोरीवली से अंधेरी की यात्रा करता है यह Street Dog, Viral Video ने जीता दिल
मौसम बदलने से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी हो सकती है।एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई से एक और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर में आएगा, जिसके प्रभाव से नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) में भी बूंदाबांदी के बारिश होती रहेगी और मौसम के मिजाज बदले बदले रहेंगे।
जानें 4 बड़े शहरों का हाल
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में 24 से 26 मई तक बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। आज जबलपुर सहित संभाग और भोपाल के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। वही भोपाल में 25-26 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं। वही 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रफ्तार से हवा चल सकती है। 27 मई को कहीं बादल छाएंगे तो कहीं बारिश होगी।शहडोल में आने वाले कुछ दिनों में धूल भरी आंधी चल सकती हैं। इंदौर में दोपहर बाद बादल छाने के पश्चात हल्की बारिश होने की संभावना है।
पचमढ़ी समेत कई शहरों में पारा 40 से नीचे
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है। मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर चल रहा है। मौजूदा सिस्टम को देखते हुए पूरे मई माह में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। आमतौर पर मई के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो ग्वालियर में 47 और भोपाल में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी शहर भी गर्म रहते हैं, लेकिन इस बार पारा 40-42 डिग्री के आसपास ही है।
Also Read: Sengol: क्या है सेंगोल? जिसे नए संसद भवन में रखा जाएगा, शाह ने बताया इतिहास…
प्रदेश में खजुराहो-टीकमगढ़ गर्म
कई शहरों में पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है, लेकिन खजुराहो-टीकमगढ़ सबसे गर्म है। यहां पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा तक पहुंच गया है। मंगलवार को पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, नर्मदापुरम में 39.5, इंदौर में 38.6 और सिवनी में 35.6 डिग्री रहा था। दूसरी ओर, ग्वालियर में 44.8, शिवपुरी में 44.2, नौगांव में 44.1, उमरिया में 43.4, सीधी में 43.4, दमोह में 43.2, सतना में 43.1, नरसिंहपुर में 43, गुना में 43, रतलाम में 42.2, खरगोन, भोपाल और जबलपुर में 42, मंडला में 41.6, खंडवा में 41.5, रीवा में 41.4, सागर में 41.2, छिंदवाड़ा में 41.1, रायसेन और धार में 41, मलांजखंड में 40.8, बैतूल और उज्जैन में 40 डिग्री तापमान रहा।
26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम
24 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा चलेगा और बारिश हो सकती है।
25 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।
26 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।
Also Read: एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत, 51 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
आज भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी भोपाल में बुधवार को तेज बारिश होने का अनुमान है। पुराने शहर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य इलाकों में भी मौसम बदला सा रहेगा। तेज हवा भी चलेगी। 25 मई को तेज बारिश होने के आसार है। इस दौरान 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रफ्तार से हवा चल सकती है। 26 मई को भी तेज बारिश होने का अनुमान है। 27 मई को कहीं बादल छाएंगे तो कहीं बारिश होगी।