Narmadapuram News: कलेक्टर को बताईं किसानों की कई समस्याएं, शीघ्र निराकरण की मांग

Narmadapuram News: क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन की बैठक

Narmadapuram News: दयाराम पाल, उज्जवल प्रदेश, नर्मदापुरम. क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन ने कलेक्टर को अवगत कराया और जल्द ही समस्याओं का निराकरण की बात कही। कलेक्टर ने जल्द ही समस्याओं के हल करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि जल्दी किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा।

यह है प्रमुख मांगे
संगठन की प्रमुख मांगों में किसानों को समर्थन मूल्य पर मूंग बेचें लगभग 45 दिन हो गए हैं लेकिन लेकिन राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ शीघ्र किया जावे, किसानों को मक्का और धान के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है उपलब्ध कराया जाए, वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को धान की फसल में पानी की सख्त जरूरत है , लेकिन रात की शिफ्ट होने के कारण लाइन फाल्ट होने पर बंद पड़ी रहती है नाइट के लिए लाइनमैन की व्यवस्था करें।

सभी जगह यूरिया डीएपी खाद्य वितरण पर किसान 4 बजे रात से लाइन लग जाते हैं इसके बाद भी शाम तक अंतिम व्यक्ति तक खाद नहीं मिल पाता अतिरिक्त व्यवस्था की जाए, फसल भुगतान की राशि बीमा राशि जिला सहकारी बैंक के खाते में भुगतान की गई है। उन सभी किसानों का आरटीजीएस किया जावे एवं जिन किसानों के खाते में बैंक द्वारा होल्ड लगाया है होल्ड हटाया जावे। पदाधिकारी का कहना है कि मूंग का भुगतान नहीं होने पर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, जिला युवा विंग अध्यक्ष अरुण पटेल, सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल, इटारसी तहसील अध्यक्ष बृजेश चौरे, बाबई ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सिंह राजपूत, डोलरिया तहसील अध्यक्ष मोनिस राजपूत , होशंगाबाद तहसील अध्यक्ष गणेश राजपूत, सिवनी मालवा तहसील संयोजक अर्जुन पटेल , सहसंयोजक धर्मेंद्र पटेल, पिपरिया से निरंजन वैष्णव, शैलेंद्र गौर, निहाल गोर, सौरव साहू, हरिनारायण चौहान, रविंद्र कुमार पांडे, करीम बैग चरण सिंह रघुवंशी अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

विज्ञापन ओर न्यूज के लिए संपर्क करें दया राम पाल, ब्यूरो, नर्मदापुरम, मोबाइल न. 9752566838 

Related Articles

Back to top button