व्यापारी पर प्राणघातक हमला करने वालों पर धारा 307 – बलवा के तहत्  अपराध दर्ज 

Khirkiya News: खिरकिया कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारी के साथ बेवजह मारपीट करने वाले गुंडों पर गुरुवार को छीपाबड़ थाने में धारा 307 मामला दर्ज किया ।

Khirkiya News: खिरकिया कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारी के साथ बेवजह मारपीट करने वाले गुंडों पर गुरुवार को छीपाबड़ थाने में धारा 307 मामला दर्ज किया । बुधवार को पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था गुरुवार को व्यापारी के फेर में आई हुई चोट की मेडिकल रिपोर्ट के बाद 307 का मामला भी दर्ज किया है ।  गौरतलब है कि मंडी परिसर में खिरकिया के व्यापारी प्रवीण उर्फ बब्बू तंवर पर ट्रालियों में सवार होकर आए दर्जनों गुंडों ने लोहे की रॉड समेत अन्य धारदार हथियारों से हमला किया था ।  वारदात के मामले में दर्जनों गुंडें हथियारबंद होकर एक हम्माल को मारने पहुंचे थे ।  हम्माल के ना मिलने पर गुंडों ने मंडी में खड़े कई लोगों पर हमला किया जिसमें से एक व्यापारी प्रवीण तंवर को जानलेवा चोटे आई थी ।  प्राथमिक इलाज के बाद व्यापारी को हरदा रेफर किया गया है जहां अस्पताल में इलाज जारी है ।

मंडी के गार्डों की भूमिका पर सवालिया निशान

बुधवार को दर्जनों गुंडों ने हथियारबंद होकर मंडी परिसर में पहुंचकर जमकर अराजकता फैलाई ।  पुराने विवाद में हम्माल के ना मिलने पर व्यापारियों और आम जनता पर ही हमला कर दिया । काफी देर तक चले तालिबानी हमले में पुलिस प्रशासन से लेकर मंडी गार्डों तक की भूमिका पर सवालिया निशान है । जब गुंडे आम जनता और व्यापारियों को मार रहे थे तो मौके पर तैनात सभी मंडी गार्ड भाग गए ।

व्यापारियों ने दिया ज्ञापन पुलिस पर लगाए आरोप

वहीँ एक दिन पहले हुए विवाद में पुलिस की लापरवाही को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम महेश कुमार बह्मना को ज्ञापन देकर खिरकिया की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं कहा गया कि बीच बाजार भीड़भाड़ वाले इलाके में दर्जनों लोग ट्रेक्टर ट्रॉली से आकर एक घंटे तक कोहराम मचाते लोगों को मार कर जख्मी कर के बड़ी सफाई से भाग गए यह पुलिस की सीधी सीधी नाकामी है पुलिस के द्वारा नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रशासनिक कसावट नही है दोषियों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है सेकड़ो आरोपियों में से मात्र 4 आरोपी पकड़े गए।

व्यापारी पर हुए हमले के मामले में फिलहाल पुलिस जांच सुस्त है दर्जनों आरोपियों के बीच में से केवल चार को ही गिरफ्तार किया गया है ।  व्यापारी प्रवीण तंवर के साथ हुई मारपीट के मामले में आम जनता में बेहद रोष है ।  आम जनता का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने अगर 1 दिन पहले हुए विवाद में अगर गंभीरता से काम किया होता तो बुधवार को मंडी परिसर में इतना बड़ा हादसा नहीं होता ।  वही मंडी प्रशासन और गार्ड और उनका इंचार्ज विवाद होने के बाद  व्यवस्था संभालने के बजाए वहां से भाग खड़ा हुआ ।  बुधवार को चौकी प्रभारी संदीप जाट एवं पुलिस टीम ने मंडी परिसर में पहुंचकर मौका वारदात का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाले ।

इनका कहना है

व्यापारी पर हुए हमले के मामले में आरोपियों पर धारा 307 की कायमी भी की गई है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । सीसीटीवी फुटेज की लगातार जांच कर रहे हैं ।

सुनील यादव टी आई थाना छीपाबड़

Related Articles

Back to top button