अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदाय किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

मुरैना
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दी जाने वाली अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति प्रदाय करने के लिये अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रवृत्ति प्रभारी नोडल अधिकारी को आवेदन पत्रों के सत्यापन का काम 15 दिवस में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। सभी नोडल अधिकारी प्राचार्य एनएसपी पोर्टल पर आधार सत्यापन करने के उपरांत सत्यापन की दो प्रति संस्था समिति की प्रति, मान्यता की प्रति कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला मुरैना को शीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।  

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को दी जायेगी। इसके आवेदन पत्र 30 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन पोर्टल पर आमंत्रित है। इसी तरह कक्षा 11 एवं 12, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर) के आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित है। मेरिट कम मीन्स की छात्रवृत्ति तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाती है। छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला मुरैना कलेक्ट्रेट मुरैना के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

Related Articles

Back to top button