Pachmarhi News : चंपक बंगला और नीलांबर यूनिटों को होगा रिनोवेशन

Pachmarhi News : पहाड़ों की रानी पचमढ़ी में पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए पर्यटन निगम यहां के चंपक बंगला और नीलांबर यूनिटों का 11.17 करोड़ रुपए से जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया जाएगा।

Pachmarhi News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद पहाड़ों की रानी पचमढ़ी में पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए पर्यटन निगम यहां के चंपक बंगला और नीलांबर यूनिटों का 11 करोड़ 17 लाख पचास हजार रुपए से जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया जाएगा।

पहाड़ों के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने हर साल लाखों पर्यटक पचमढ़ी पहुंचते है। यहां पर्यटन निगम की भी होटल्स है जहां पर्यटक रात्रि विश्राम और भोजन कर सकते है। इनमें से एक यूनिट चंपक बंगला है जो लोक निर्माण विभाग से पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किया गया था। इसके अलावा यहां पर्यटन निगम की एक और यूनिट नीलांबर है।

पर्यटन निगम चंपक बंगले में 561 लाख रुपए और नीलाम्बर में 556 लाख रुपए खर्च कर यहां कमरों का रिनोवेशन कराएगा। यहां पर्यटकों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। आसपास के सौंदर्यीकरण, लेंडस्केपिंग का काम किया जाएगा। इकाईयों में पहुंचने वाले सड़क, पेयजल और सीवरेज लाइनों को ठीक किया जाएगा।

कमरों में नये सिरे से फ्लोरिंग और छतों के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। रंग-रोगन भी होगा। इन सभी कामों के लिए निगम ने निजी ठेकेदारों से प्रस्ताव बुलाए है अगले 11 माह में यह सभी काम पूरे किए जाने है।

Related Articles

Back to top button