Pandhurna News : पांच राज्यों के खिलाड़ियों के बीच अरुण ने जीता गोल्ड, बने कराते चैपियन
Pandhurna News : कराते इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शहर विभिन्न खिलाड़ियों ने पांढुर्ना का नाम रोशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शहर की एलएफएश स्कूल के अरुण यदुवंशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : हैदराबाद में 13 नवंबर को खेले गए कराते इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कोच सुनील चोरे के मार्गदर्शन में शहर विभिन्न खिलाड़ियों ने पांढुर्ना का नाम रोशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शहर की एलएफएश स्कूल के अरुण यदुवंशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
वही सीएम राइम्स स्कूल की आयशा पटेल और समता स्कूल की दिव्यानी चौरे ने सिल्वर मेडल, निकिता कोड़ापे सीएम राईज स्कूल सिल्वर मेडल, सनफ्लावर स्कूल वेदांत तहकित इन सभी खिलाड़ियों को मिली सफलता पर प्रशिक्षक सुनील चोरे के बताया कि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों पहुचे थे।
इन राज्यों का डॉ सुमन तलवार ने स्वागत किया आगामी दिनों में एशियन टूर्नामेंट में बांग्लादेश, श्रीलंका में टूर्नामेंट में पांढुर्ना के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है।