Pandhurna News : भाजपा को अलविदा बोल कांग्रेस में शामिल हुए दो नेता

Pandhurna News : काँग्रेस कार्यालय मीडिया प्रभारी गणेश बालपांडे ने बताया कि पांढुर्ना विकास खण्ड के ग्राम आजनगाव निवासी राजु झलके और पुरुषोत्तम झलके इन दोनों भाजपा के नेताओ ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस मे शामिल हुये है।

गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Pandhurna News : आगामी विधान सभा चुनाव की पूर्व तैयारी समझो या राजनीतिक चाल सोमवार की दोपहर शहर के दादा टपरिया घाटोडे कॉम्प्लेक्स स्थित काँग्रेस कार्यालय मीडिया प्रभारी गणेश बालपांडे ने बताया कि पांढुर्ना विकास खण्ड के ग्राम आजनगाव निवासी राजु झलके और पुरुषोत्तम झलके इन दोनों भाजपा के नेताओ ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस मे शामिल हुये है।

इन नेताओं की विधिवद काँग्रेस पार्टी में सदस्यता कराकर काँग्रेस पार्टी में शामिल किया गया है।इस अवसर पर ब्लाक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्ववास काम्बे की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता कर स्वागत सत्कार किया गया।इस अवसर पर ओम पटेल, हीरालाल भोयर,अरुण धुर्वे,बड़ी संख्या में ग्रामीण काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group