Pandhurna News : अधिकारी की उपस्थिति में हो घटिया सड़क निर्माण कार्य की जांच हो

Pandhurna News : सड़क-नाली के निर्माण कार्यों का ठेका पड़ोसी तहसील के ठेकेदार कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अधोसरंचना के तहत शहर के 30 वार्डों के पूरे सड़क नाली का ठेका एक मुश्त हुआ है।

गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Chhindwara Pandhurna News In Hindi : शहर के विभिन्न वार्ड के सड़क-नाली के निर्माण कार्यों का ठेका पड़ोसी तहसील के ठेकेदार कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अधोसरंचना के तहत शहर के 30 वार्डों के पूरे सड़क नाली का ठेका एक मुश्त हुआ है।

जो वर्तमान में शहर के जवाहर वार्ड में नगर पालिका के माध्यम से 200 मीटर सीसी सड़क बनाई जा रही है। जिसकी गुणवक्ता पर नवनिर्वाचित पार्षद दुर्गेश उइके ने ठेकेदार के द्वारा सड़क के घटिया निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार इवनाती की है।

ठेकेदार आरिफ खान द्वारा जवाहर वार्ड में सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बनाई गई इस घटिया सड़क की जांच की जाए एवं उसे समझाइश दी जाए कि सीसी सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त हो और लापरवाही न बरतें जाएं। इस ठेकेदार ने आधे से ज्यादा कार्य पूर्ण कर लिया है।

शहर के संतोषी माता वार्ड में किए गए सड़क निर्माण कार्य में काली डस्ट का प्रयोग करने का मामला पहले सामने आया था अब ठेकेदार आरिफ खान के द्वारा शहर में अब तक किए पूरे सड़क निर्माण कार्य की जांच की नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों ने उठाई हैं।

Related Articles

Back to top button