MP में PFI के ठिकानों पर फिर छापा, ATS ने 22 संदिग्धों को उठाया

NIA Raids live updates | PFI Banned In India | Latest News Hindi

भोपाल
मध्य प्रदेश (MP) में पीएफआइ (Popular Front of India) के ठिकानों पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात फिर छापामार (raid) कार्रवाई की गई। यह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), (ATS) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर सहित करीब सात शहरों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने की सूचना है। इस छापामार कार्रवाई में 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इनकी जानकारी पूर्व्र में पकड़े गए पीएफआइ सदस्यों से पूछताछ में मिली थी।

भोपाल से एटीएस ने सोमवार रात शाजहानाबाद इलाके से के पीएफ़आइ सदस्य अब्दुल रऊफ बेलिम को हिरासत मे लिया है। उसके बारे मे एटीएस को जानकारी मिली थी कि वह पीएफआइ को विदेश से आर्थिक मदद जुटाने वाले गिरोह से जुड़ा है। वहीं इंदौर में पीएफआइ के सचिव यूसुफ और जिला कमेटी सदस्य सईद टेलर के यहां छापामार कार्रवाई की गई। इनमें से एटीएस ने टेलर को पकड़ लिया है।

NIA (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) के इनपुट पर MP ATS ने इससे पहले इंदौर, उज्जैन में छापेमारी कर इंदौर से PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल खालिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, प्रदेश सचिव जमील शेख को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी कागजी और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेज के मुताबिक PFI का मकसद भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना है।

NIA की 8 राज्यों में PFI ठिकानों पर रेड

NIA और ED ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छापे दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में डाले गए हैं। जांच एजेंसियों ने PFI के 13 मेंबर्स गिरफ्तार किए। इनमें असम से 7 और कर्नाटक के कोलार से 6 शामिल हैं। इसके अलावा SDPI के सचिव को भी गिरफ्तार किया गया है।

NIA के सूत्रों के अनुसार, यह छापों का सेकेंड राउंड है। पहले राउंड में 15 से ज्यादा राज्यों में छापे के दौरान PFI के 106 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए थे। उनसे पूछताछ के दौरान कई चीजों का खुलासा हुआ। इसके बाद ही इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group