वृद्धाआश्रम में फल वितरण कर पौधारोपण एवं डस्टबिन किए भेंट

धार
वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई धार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर  गुप्ता के जन्मदिवस पर सेवा प्रकल्प में धार वृद्धाआश्रम में फल मिठाई वितरित की गई साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु पौधारोपण फलदार वृक्ष एवं पूजन हेतु उपयोग में आने वाले वृक्षों का रोपण आश्रम में किया गया साथ आश्रम की आवश्यकता अनुसार डस्टबिन भेंट की गई आश्रम संचालक प्रमुख श्री दीपेंद्र शर्मा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा वैश्य महासम्मेलन को इस सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम में पधारे वैश्यमहासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनंत अग्रवाल प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी जिला अध्यक्ष विट्ठल महिला जिला अध्यक्ष रेखा मेहता द्वारा संचालक मंडल को धन्यवाद दिया गया कि उनके द्वारा बड़ा ही सुंदर तरीके से वृद्ध आश्रम का संचालन किया जा रहा है साथ ही इस कार्यक्रम में , सरोज सोनी, हर्षा रुनवाल,मीना गर्ग,अर्चना खंडेलवाल, नीलम पगारिया, प्रेमनारायण सुगंधी, नरेश गंगवाल, श्याम खंडेलवाल, विजय मेहता, विनय छाबड़ा शरद विजयवर्गीय स्वयं प्रकाश सोनी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button