PM Modi in MP: पीएम मोदी ने पूछा- भारत में राम राज्य चलेगा या वोट जिहाद
PM Modi in Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगौन और धार में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी एवं समाज को बांटने वाली मानसिकता पर जोरदार हमला बोला।
PM Modi in Madhya Pradesh: उज्जवल प्रदेश, खरगौन/धार. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को मध्यप्रदेश के खरगौन और धार में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी एवं समाज को बांटने वाली मानसिकता पर जोरदार हमला बोला। इन कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान खरगौन प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल, खण्डशवा लोकसभा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल, धार प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और रतलाम प्रत्याशी अनिता चौहान सहित पार्टी के अन्य गणमान्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आज जनता से विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं। सदियों से ये क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है। मैंने लाल किले से कहा था सबका प्रयास, देश सबके प्रयास और परिश्रम से ही आगे बढ़ेगा और आज देश जनता के समग्र प्रयासों से आगे बढ़ रहा है। जनता की दिन रात की मेहनत ही देश की ऊर्जा को बढ़ाती है और जब इस ऊर्जा को जनता के एक वोट की ताकत मिलती है तो देश का कायाकल्प होने लगता है।
जनता के वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया, दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया, 70 वर्ष बाद अनुच्छेद 370 हटाया, एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया, महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया, भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी, युवाओं के भविष्य को संवारा, अपार अवसर खड़े कर दिए और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया। जनता के एक वोट की ताकत ने 500 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म कर भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया और ये तो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना बाती है।
मोदी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपनी विरासत बचाने के लिए और अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें जनता के सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता। गठबंधन के नेता “अपना काम बनता और भाड़ में जाए जनता” के सिद्धांत पर चलते हैं। आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है और जनता को ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य। पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं और भारत के कांग्रेस के नेताओं ने भी मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने की घोषणा कर दी है अर्थात एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर मोदी के खिलाफ वोट करने को कहा जा रहा है। हताशा और निराशा ने कांग्रेस को उसके निम्नतम स्तर पर ले जाकर पटक दिया है।
ALSO READ
- Apple iPhone 14 खरीदें मात्र 10,499 रुपये में
- Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर न्यूड होकर 70 साल के बुजुर्ग से ठग लिए लाखों रुपए
- CBSE CISCE Result 2024: 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, ऐसे करें परिणाम Check
जनता को वोट जिहाद मंजूर नहीं है और भारत का संविधान भी इस जिहाद के लिए अनुमति नहीं देता है। 20 वर्ष पार्टी में रहकर कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की बातें सुनकर समझा जा सकता है कि कांग्रेस की साजिश अत्यंत खतरनाक है। कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर जाने वाली एक कांग्रेस नेत्री को इतना प्रताड़ित किया है कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई। इसके अलावा कांग्रेस छोड़ने वाले अन्य नेताओं ने बताया है कि कांग्रेस पर माओवादियों ने कब्जा कर लिया है, राहुल गांधी का इरादा राजीव गांधी द्वारा पलटे गए शाहबानो केस के निर्णय की तरह राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है और पिछले 2 वर्षों से कांग्रेस मोदी पर झूठे आरोप लगाने की बड़ी साजिश में जुटी है इसीलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी मानसिकता पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को न देश की आस्था की परवाह है और न ही देश हित की, ये लोग सिर्फ राष्ट्रविरोधी बातें करते हैं। मतदान के चरण जैसे- जैसे गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार परवान चढ़ रहा है। पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मुख्यगमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि भारतीय सेना ही आतंकी हमले करती है और पाकिस्तान निर्दोष है। देश का कोई भी नागरिक देश की सेना का ये अपमान नहीं सह सकता।
कांग्रेस के एक अन्य बड़े नेता ने तो मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान को निर्दोष ठहरा दिया। इस बात को तो भारत क्या पूरे विश्व का कोई व्यक्ति नहीं मान सकता। कांग्रेस के सहयोगी दल के नेता फारुख अब्दुल्ला तो भारत को धमकी दे रहे हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। राहुल गांधी को इसका उत्तर देना होगा और बताना होगा कि पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और सेना से इतनी नफरत के पीछे की मंशा क्या है। इसीलिए जनता कहती है कि कांग्रेस का हाथ-पाकिस्तान जिंदाबाद। कांग्रेस को लगता है कि पाकिस्तान प्रेम दिखाकर अपनी वोटबैंक की राजनीति मजबूत कर लेगी लेकिन इनकी जमानत तक बचना मुश्किल है।
मोदी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा हार की हताशा में कांग्रेस एक नई अफवाह उड़ा रही है कि मोदी को 400 सीटें मिल गईें तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। 2014 से 2019 और 2019 से 2024 तक मोदी के पास एनडीए के रूप में 400 सीटों का समर्थन रहा ही है। मोदी ने 400 सीटों का इस्तेमाल 370 हटाने, एससी एसटी के आरक्षण को 10 वर्ष आगे बढ़ाने, एक आदिवासी बेटी को पहली बार देश का राष्ट्रपति बनाने और महिला आरक्षण के लिए किया। मोदी को 400 सीटें चाहिए जिससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक लग सके, कश्मीर में धारा 370 फिर से न लागू कर सके, अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे, देश की खाली जमीन और द्वीप दूसरे देशों को सौंप न दे और अनुसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के आरक्षण डाका न डाल पाए।
यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव एससी, एसटी और ओबीसी का पूरा आरक्षण वर्ग विशेष को देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस तुष्टीकरण के दल-दल में इतना धंस चुकी है कि कांग्रेस तो अपनी चलने पर ये तक कह देगी देश में जीने का पहला हक भी वर्ग विशेष को है। कांग्रेस अपने घोषणापत्र में सरकारी टेंडरों और खेलों में धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की बात कर रही है। अगर ऐसा करना ही था, तो आजादी के समय कांग्रेस ने भारत के तीन टुकड़े क्यों कर दिए और पूरे देश को पाकिस्तान ही क्यों नहीं बना दिया? जब तक मोदी जिंदा है तब तक नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने देगा।
कांग्रेस नि:शुल्क राशन और नि:शुल्क इलाज की योजनाओं को बंद करने की बात कर रही है। मोदी ने 50 करोड़ गरीबों के खाते खोले, बिना गारंटी लिए मुद्रा योजना के तहत लगभग 30 लाख करोड़ रुपए का ऋण दिया। भाजपा विकास भी, विरासत भी के मंत्र पर चलती है, लेकिन कांग्रेस विरासत और आस्था के हर कार्य का विरोध किया। कांग्रेस ने महाकाल कॉरिडोर तक का विरोध किया। इसीलिए भाजपा धार की भोजशाला, बाग गुफाएं और मांडू का जहाज महल जैसी जगहों पर सुविधाओं का विस्तार कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की नजर जनता की कमाई और आरक्षण पर है। कांग्रेस किसी न किसी बहाने से जनता की संपत्ति और बाबा साहब का दिया आरक्षण लूटना चाहती है। तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण लूटकर धर्म के आधार पर बांटना चाहती है और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मुस्लिम समुदाय को ओबीसी मंक शामिल कर आरक्षण का बंटवारा कर ऐसा कर चुकी है।
कांग्रेस इसी मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती है। यही नहीं राहुल गांधी जनता की संपत्ति का एक्सरे कर, उसे जब्त करने और अपने वोटबैंक में बांटने तक की बात कर रहे हैं। देश में हर माता-पिता जीवन भर मेहनत कर अपने बच्चों के लिए कुछ बचत करते हैं, लेकिन राहुल गांधी इस विरासत को भी 55 प्रतिशत कर लगाकर छीनना चाहती है। लेकिन जनता का भाजपा का दिया गया एक-एक वोट ही उन्हें इस लूट से बचाएगा। मोदी ने इनकी सच्चाई उजागर कर दी है तो अब वो हड़बड़ी में मोदी को गालियां दे रहे हैं।
मोदी ने कहा आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण में जो कुछ बाकी रह गया है, वो भी अस्त हो जाएगा। क्योंकि पूरे देश ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है। बाबा साहब का संविधान न होता तो मोदी इस जगह पर नहीं होता। यह बाबा साहब का संविधान हैं जिसके कारण जनता ने मुझे यहां तक पहुंचाया है नहीं तो आज भी एक ही परिवार का राज चल रहा होता। बाबा साहब के संविधान की ताकत है नामदार को हटाकर देश ने कामदार को बैठा दिया और यही वजह है कि कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है। इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है। कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले।
कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान कम और नेहरु की भूमिका ज्यादा थी। हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा जानता है की संविधान में सबसे बड़ा योगदान बाबा साहब अंबेडकर का था। इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा और आजादी के महान सपूतों को भुला दिया। इन परिवारवादियों ने अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं । सत्य तो यह है की कांग्रेस का परिवार बाबा साहब अंबेडकर से घोर नफरत करता है। कांग्रेस ने अंबेडकर की राजनीति को खत्म करने के लिए हर साजिश रची थी। भाजपा सरकार ने कुछ वर्ष पहले बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया था। मैंने बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।
यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का आदिवासी समाज, हमारी आजादी और संस्कृति का सबसे बड़ा रक्षक रहा है। आदिवासी समाज ने ही एक राजकुमार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम बनाया है। भारत में टंट्या भील और भीमा नायक की राष्ट्रभक्ति की परम्परा रही है लेकिन इस समृद्ध आदिवासी योगदान को कांग्रेस ने 60 वर्षों तक आगे आने नहीं दिया। जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री चुना और भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया तथा भाजपा देश के आदिवासी सेनानियों से जुड़े म्यूजियम बना रही है।
निमाड़ में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है और ऐसे ही मध्य प्रदेश में संस्थानों के नाम राजा शंकर शाह, रानी कमलापति, टांटिया भील और भगवान बिरसा मुंडा पर है। भाजपा हर घर हर खेत तक पानी पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। खरगौन में झिरन्या उद्वहन सिंचाई योजना पर काम चल रहा है, बिस्टान उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण हो चुका है और यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।
धार-झाबुआ सौभाग्यशाली यहां से मिला दो बहनों को मौका : डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजा भोज की नगरी धार और मध्यप्रदेश की धरती पर आना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में भविष्य में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। धार-झाबुआ तो और सौभाग्यशाली हैं, यहां से हमारी दोनों प्रत्याशी बहनों को मौका दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे, तो जननायक टंट्या मामा विश्वविद्यालय की सौगात दी थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सुशासन वाले प्रधानमंत्री के तौर पर जाना जाता है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। आने वाले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाएंगे और 2047 तक भारत विश्व गुरू बनेगा। आने वाली 13 मई को धार से भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और रतलाम-झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता चौहान को प्रचंड मतों से जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना है, ताकि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास निरंतर तेज गति से होता रहे और देश का मान-सम्मान बढ़ता रहे।
प्रधानमंत्री ने आदिवासियों को सम्मान दिलाने का काम किया : विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने खरगौन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक टंट्या मामा और शहीद भीमा नायक की धरती पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस क्षेत्र में पधारना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। देश में आदिवासी महापुरुषों से लेकर हर आदिवासी क्षेत्र में गरीब कल्याण का कार्य आजादी के बाद किसी ने किया है तो आदिवासियों, दलितों और गरीबों के मसीहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। आज आदिवासी इलाकों में विकास की गंगा बह रही है।
आदिवासी जननायक टंट्या मामा, शहीद भीमा नायक एवं आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के तौर पर 15 नवंबर को मनाकर आदिवासी जननायकों का सम्मान किया जा रहा है। आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खरगौन में जननायक टंट्या मामा विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा कर दी है। खरगौन को मेडिकल कॉलेज की सौगात पहले मिल चुकी है। “एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी“ है।
यही कारण है कि आज प्रदेश में 3 करोड़ 62 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है और 44 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला है। साढ़े पांच करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। खरगौन में आने वाली 13 मई को रिकॉर्ड मतदान कर खरगौन के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और खण्डवा के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हाथ मजबूत करना है, ताकि प्रदेश सहित देश में विकास की रफ्तार तेज गति से चलती रहे और 2047 तक भारत विश्वगुरू बन सके।
खरगौन व धार के मंच पर रहे उपस्थित
खरगौन में आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, खरगौन जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर, बड़वानी जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, खण्डवा जिला अध्यक्ष सेवाराम पटेल, सुभाष कोठारी, कल्याण अग्रवाल, बालकृष्ण पाटीदारी, हरीश कोटवाले, राजेन्द्र यादव, श्याम बर्डे, विधायक राजकुमार मेव, सचिन बिड़ला, छाया मोरे, प्रेमसिंह पटेल, अंतरसिंह पटेल, नंदा ब्राम्हणे, आत्माराम पटेल, चंदरसिंह बास्कले, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, अनु बाई, बलवंत पटेल, छाया जोशी एवं जसवंत सिंह हाड़ा उपस्थित रहे।
वहीं, धार में आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नागरसिंह चौहान, निर्मला भूरिया, पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुकविता पाटीदार, पार्टी की प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, सांसद छतरसिंह दरबार, गुमानसिंह डामोर, धार जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोमानी, विधायक नीना वर्मा, सुऊषा ठाकुर, कालूसिंह ठाकुर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सरदार सिंह महेडा, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयंत वर्मा, झाबुआ जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, रंजना बघेल, नंदकिशोर पाटीदार, प्रभु राठौर, श्याम बंसल, कलसिंह भाबर, जयदीप सिंह भिण्ड, जयपाल सिंह चावड़ा, बेलसिंह भूरिया, परमेश्वर कन्नौज, संगीता पटेल एवं मालती मोहन पटेल उपस्थित रहीं।
Hyundai Car Discount In May : Hyundai की कारों पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें डिटेल