Raisen News : कलेक्टर ने CM Helpline शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश
Raisen News : कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार शिकायतों निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की...
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Raisen News : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा करते हुए सात दिवस में अधिक से अधिक शिकायतों का संतोषजनक निराकरण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुबे ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जाए। अनावश्यक रूप से कोई भी शिकायत लंबित ना रहे तथा संबंधित शिकायतकर्ता से चर्चा कर उसे भी की जा रही कार्यवाही से अवगत कराएं।
उन्होंने किसानों, मत्स्यपालकों तथा पशुपालकों के केसीसी बनाए जाने के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जो भी हितग्राही शेष रह गए हैं, उनके शीघ्र केसीसी बनाए जाएं। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगज छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण, सहायक उपकरण वितरण आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।