Raisen News : आबकारी अमले द्वारा मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त 66 बल्क लीटर महुआ लीटर शराब जप्त
Raisen News : नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Raisen News : जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 23 नवम्बर की रात्रि को ग्राम अमरावद में दबिश देकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बरेली राजेश विश्वकर्मा द्वारा आरोपी राहुल पुत्र रमेश ठाकुर को 66 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जो कि प्राथमिक जांच में मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त प्रतीत होने पर मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। जप्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य 13200 रू आंकलित किया गया है।