Raisen News : दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव का शुभारंभ 26 को
Raisen News : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में मध्यप्रदेश शासन द्वारा दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव 26 तथा 27 नवम्बर को आयोजित किया गया है।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Raisen News : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में मध्यप्रदेश शासन द्वारा दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव 26 तथा 27 नवम्बर को आयोजित किया गया है। मप्र शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कलाओं में बौद्ध विचार पर एकाग्र महाबोधि महोत्सव के तहत 26 तथा 27 नवम्बर को प्रतिदिन शाम 06.30 बजे से बुद्ध जम्बूदीप पार्क सांची में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महाबोधि महोत्सव के तहत 26 नवम्बर को बुद्ध जम्बूदीप पार्क में शाम 06.30 बजे से म्यू मिशियू यम्मोतो जापानी लोकनृत्य एवं गायन रिएको योनेजावा, चतुर्मी मलेशा हेतियारच्ची श्रीलंका के लोकगीत तुशारा हेतियारच्ची तथा तृष्णा जातक कथा आधारित नाट्य प्रस्तुति भोपाल के धन्नूलाल सिन्हा एवं उनके साथी द्वारा दी जाएगी। साथ ही भोपाल के अफजल हुसैन एवं साथी द्वारा बुद्धम शरणम् गच्छामि धुपद पर गायन किया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 27 नवम्बर को शाम 06.30 बजे पंचशील सांस्कृतिक मंच भोपाल द्वारा नृत्य एवं गायन, सागर के जुगलकिशोर नामदेव द्वारा बधाई एवं नौरता लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिल्ली की सरिता शर्मा, भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा, लखनऊ के मालविका हरिओम, उज्जैन के पिलकेन्द्र अरेरा, कोटा के नरेश निर्भीक, बुरहानपुर के रमेश शर्मा धुआंधार, दतिया के राज गोस्वामी तथा धार के धीरज शर्मा सम्मिलित होंगे।