जल संरक्षण हेतु रैली का आयोजन
धार
जिला प्रशासन व नगर परिषद धार द्वारा शहर में जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से जल शक्ति मिशन के अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत सोमवार को रैली के माध्यम से की गई। रैली लालबाग से प्रारंभ कर राजवाड़ा पर समाप्त हुई। अभियान में जल शक्ति मिशन अंतर्गत जनजागरूता रैली में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सर्व प्रथम रैली का शुभारम्भ विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कलेक्टर डॉ. पंकज जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवर्तसिंह चौहान ने किया। इस रैली में जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित आम नागरिको ने भाग लिया।