200 पुलिस बल और आला अधिकारियों की उपस्थिति में पुर्नमतदान
जयसिंहनगर
जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंर्तगत मतदान केन्द्र क्रमांक 239 महुआ टोला में 04 जुलाई को पुर्नमतदान शांतिपूर्ण रहा। पुर्नमतदान के दौरान ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान दल एवं मतदान सामग्री को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन महुआ टोला पहुंचाया गया था।
मतदान दिनांक से एक दिन पहले से ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य,पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक समेत प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं 170 जिला पुलिस बल तथा 30 एस.ए.एफ. कुल 200 का बल डियूटी पर तैनात रहे।शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा गांव में फ्लैग मार्च निकालते हुए ग्रामीण जनों से शांतिपूवर्क मतदान करने की अपील भी की गई थी। जिसका यह असर रहा कि पुर्नमतदान बगैर किसी व्यवधान एवं विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उक्त मतदान केन्द्र में 82.47 प्रतिशत मतदान हुआ।
महुआ टोला मे मतपेटी को लूटने का हुआ था अपराध
02 जुलाई को पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार राव पिता ललन प्रसाद राव उम्र 49 साल द्वारा की गई रिपोर्ट के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निवार्चन 2022 के द्वितीय चरण में मतदान हेतु जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केन्द्र क्र. 239 में मतदान दिवस हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था जो मतदान दिनांक को अपने सहकमिर्यों के साथ ड्यूटी पर था ।
मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही थी। मतदान समाप्ति के उपरांत एजेंटों की उपस्थिति में मतगणना कार्य किया जा रहा था। जिसमें पंच, सरपंच की गणना पूर्ण होने उपरांत जनपद सदस्य की गणना की जा रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र के कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया था। कमरे में सहकर्मी एवं प्रत्याशियों के एजेंट उपस्थित थे। तभी रात्रि करीबन 01 बजे मतदान केन्द्र कक्ष के खिड़की तोड़कर एक व्यक्ति कमरे में घुस कर केन्द्र का दरवाजा खोल दिया जिससे 5-6 लोग मतदान केन्द्र में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।
सुरक्षा की दृष्टि से समस्त मतपत्र एक पाॅलीथिन में रख दिया गया। इसी दौरान उत्पाती व्यक्तियों द्वारा षड़यंत्रपूवर्क पुनः मतदान कराने के आशय से मतपत्रों को लूट करने की नियत से उक्त पाॅलीथिन को पीठासीन अधिकारी से छीनकर मतदान केन्द्र से बाहर भाग गए। रोजगार सहायक भीमसेन केवट एवं उपस्थित अन्य एजेंटों ने खिड़की तोड़कर अंदर आये व्यक्ति एवं मतपत्र लूटने वाले लड़कों का नाम बुद्धसेन केवट पिता छोटेलाल केवट व गोलू पिता हेतराम केवट बताया।
आरोपियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलग्न होकर समाज एवं क्षेत्र की जनता के मन में आतंक एवं भय का माहौल निर्मित किया गया है। मतपेटी लूटने वालो ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को भंग करने एवं आम-जनमानस के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न की है।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए शहडोल पुलिस द्वारा सख्त कायर्वाही करते हुए डकैती, शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट इत्यादि की गंभीर धाराओं में फरियादी पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार राव की रिपोर्ट पर आरोपी ललन केवट, सुशील केवट,रूपसेन केवट, वीरभान केवट, रामलाल बैगा, जयप्रकाश केवट,मनीष नापित,रामदीन केवट, रमेश केवट, बुद्धसेन केवट,गोलू केवट सभी निवासी ग्राम महुआ टोला के विरूद्ध थाना सीधी में अपराध क्र. 182/2022 धारा 120बी, 294, 171ग, 457, 188, 395, 353, 186, 427, 332, 506 भादवि ,11 मप्र. स्थानीय प्राधिकार (निवार्चन अपराध) अधिनियम 1964 एवं 3 सावर्जनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा विशेष टीम गठित कर 11 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी हेतु निदेर्शित किया गया था जिसके तारतम्य में समस्त आरोपी को 03 जुलाई 2022 को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।