Vijayadashami पर RSS के स्वयंसेवक कर रहे हैं शस्त्र पूजन, निकाला पथ संचलन
राजधानी भोपाल में दशहरे के मौके पर आज भोपाल के केशव नगर में आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजा और पथ संचलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशहरे के मौके पर परंपरागत रूप से RSS इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

भोपाल
राजधानी भोपाल में दशहरे के मौके पर आज भोपाल के केशव नगर में आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजा और पथ संचलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशहरे के मौके पर परंपरागत रूप से RSS इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
शस्त्र पूजा को विधि विधान के साथ शस्त्र पूजा करने के उपरांत RSS के लोग पथ संचालन करते हैं। इस अवसर पर योगेंद्र साहू नगर कारवां केशव नगर ने बताया कि आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। इसीलिए आज दशहरे का पूजन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है पूरे साल भर में हम 6 मुख्य आयोजन करते हैं उसमें से यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है।