Khirkiya News : संत मोहनदास बाबाजी ने सिंगाजी महाराज के जन्म की कथा का किया वाचन
Khirkiya News : ग्राम कालधड़ में संत मोहनदास बाबाजी परमहंस आश्रम सिंगाजी धाम के मुखारविंद से आध्यात्मिक परचरी पुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस पर सिंगाजी महाराज के जन्म की कथा का वाचन किया गया
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News in Hindi : ग्राम कालधड़ में संत मोहनदास बाबाजी परमहंस आश्रम सिंगाजी धाम के मुखारविंद से आध्यात्मिक परचरी पुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस पर सिंगाजी महाराज के जन्म की कथा का वाचन किया गया और आज बाबाजी द्वारा आध्यात्म ज्ञान के बारे में बताया गया और कहा गया कि दिन प्रतिदिन हमारी संस्कृति मे निरंतर परिवर्तन होता जा रहा है
उनके द्वारा बताया गया कि भोजन, भजन , धन ओर नारी ये चारो पर्दे के अधिकारी आज हमारी संस्कृति दिन प्रतिदिन छिन्न होती जा रही हैं आज का मानव मोबाइल में इतना व्यस्त हो गया हैं कि उसे अपने आप की भी जानकारी नही है उनके द्वारा बताया गया कि मानव को सुबह और शाम 1-1 घंटे का समय प्रतिदिन भजन के लिए निकालना चाहिए।
बाबा जी ने आगे कहा यह कालधड़ ग्राम तो श्रद्धा और भक्ति वाला है मैं तो सिंगाजी बाबा की परचरी सुनाऊंगा टेपरीकार्ड कार्ड का काम कर करूंगा किंतु आपके यहां तप त्याग धर्म ध्यान आराधना साधना में रत जन-जन के जैन संत त्यागी तपस्वी मनस्वी सच्चे साधक महापुरुष विनय मुनि जी मुनि जी महाराज साहब का 1 दिन, 2 दिन,या 3 दिन का लाभ नहीं लाभ नही 4 – 4 माह का चातुर्मास का आपको सरना ,लाभ मिला इसी कारण निश्चित ही ग्रामवासी की ग्राम सरलता सहजता आत्मीयता के साथ धर्म ध्यान ज्ञान के प्रति लगांव या आपका जीवन पारीवर्तन हमें भी ऊर्जा का प्रेरणा देता है एवम ऊर्जा का संचार पैदा करता है।
परचरी का लाभ लेने जिनमे आज उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी SP मनीष अग्रवाल जी एवं TI सुनील यादव जी एवं अंकलेश्वर गुजरात से पधारे उद्योगपति सुभाष जी गांधी और उनकी धर्मसायिका श्रीमती मीना जी गांधी भी उपस्थित थे जिन्होंने आद्यात्मिक परचरी पुराण का भरपूर आनंद लिया गया और SP साहब के द्वारा बताया गया कि व्यक्ति ओर व्यक्तित्व दोनों में बहुत अंतर होता हैं ओर कथा में आस-पास के गांवो से काफी भक्तगण उपस्थित थे जिन्होंने परचरी पुराण का भरपूर आनंद लिया।