Satna News : उज्जवल प्रदेश, सतना. सतना जिले के NSUI नेता शैलेश तिवारी के मार्गदर्शन मे उभरते हुए NSUI छात्र नेता रेहान खान ने छात्रों के साथ मिल नजीराबाद मुक्तिधाम मे ग्यारह पेढ लगा सतना जिले को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया और कहा कि आने वाला समय हम युवाओं का है
हमे अपने समाज परिवेश को स्वच्छ और हरा भरा बनाने का कार्य निरंतर करते रह समाज के प्रति अपनी जिममेदारीयो का निर्वहन करना है ! इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से छात्र नेता विराट विंड,विनायक कुशवाहा,शशांक शुक्ला,क्रिश रावत,विपिन प्रजापति,अमन गुप्ता,अंकित तिवारी,अंसुल गुप्ता इत्यादि छात्र मौजूद रहे !