नवरात्रि में भगवान शरण जनकल्याण सेवा आश्रम उज्जैन में होगा श्री राम कथा एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ

शारदीय नवरात्रि में भगवान शरण जनकल्याण सेवा आश्रम उज्जैन द्वारा 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक श्री राम कथा एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन निमार्णाधीन श्री श्याम बालाजी धाम, परम दिव्य चैतन्य आश्रम चिंतामन मार्ग उज्जैन में किया जाएगा।

उज्जैन
शारदीय नवरात्रि में भगवान शरण जनकल्याण सेवा आश्रम उज्जैन द्वारा 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक श्री राम कथा एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन निमार्णाधीन श्री श्याम बालाजी धाम, परम दिव्य चैतन्य आश्रम चिंतामन मार्ग उज्जैन में किया जाएगा। श्री राम कथा संत भगवान शरण बापू उज्जैन द्वारा दोपहर 2 से 5 बजे तक की जाएगी तथा जिसका सीधा प्रसारण शिप्रा भक्ति यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। जबकि दुर्गासप्तशती का पाठ आचार्य राहुल जी व्यास एवं आश्रम के बटुक विद्यार्थी के द्वारा होगा।

इसके अलावा उज्जैन आश्रम में श्री श्याम जी एवं सालासर वाले बालाजी के विशाल मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जिसमें अनंत चतुर्दशी पर श्री श्याम सरकार के शीश विग्रह का आगमन खाटूधाम नगरी से उज्जैन आश्रम पर हो चुका है उसी उपलक्ष्य में श्री श्याम जी की आराध्य देवी मां के नवरात्रो में श्री राम कथा व दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन आप सभी भक्तो के सहयोग से किया जा रहा है। कथा श्रवण हेतु बाहर से आने वाले भक्तों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था आश्रम पर रहेगी ।

तीर्थ नगरी उज्जैन मे होने वाले इस दिव्य आयोजन मे आप भी श्री कथा में यजमान बनकर व कोई भी सहयोग देकर पुण्य के भागी बन सकते हैं । आप सेवा दान करने के लिए 7000375454, 9827710080, 7976081361 इन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Back to top button