Silwani News : नगर में सफाई, स्कूलो में रंगोली, पेंटिग और निबंध की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को नगर परिषद सिलवानी में स्वच्छता, ऐतिहासिक महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों में साफ-सफाई और निबंध, रंगोली तथा पेंटिंग की गतिविधियां आयोजित हुई।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Latest Silwani News In Hindi : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को नगर परिषद सिलवानी में स्वच्छता, ऐतिहासिक महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों में साफ-सफाई और निबंध, रंगोली तथा पेंटिंग की गतिविधियां आयोजित हुई।
नगर परिषद अध्यक्ष रेशू विभोर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस को इस वर्ष 7 दिनों तक मनाया जाएगा। तीसरे दिन सिलवानी की नगर परिषद में स्वच्छता केंद्रित कार्यक्रम आयोजित हुए है। सिलवानी नगर में रंगोली, पेंटिंग और निबंध की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
नगर के सरस्वती स्कूल, मां शारदा स्कूल, के बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता और स्वच्छता के संदेश के साथ सुंदर रंगोंलिया बनाई गई। तो वही उत्कृष्ठ विद्यालय और कॉलेज के कई छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। जिसमे नगर परिषद और पार्षद अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। नगर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महान पुरुषों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई कर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को नगर परिषद में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रेशू विभोर नायक सीएमओ सुनील जैन, के साथ सभी वार्डाे के पार्षद, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।