Silwani News : तेज रफ्तार डंपर ने मारी सब्जी से भरी पिकअप को टक्कर
Silwani News : सिलवानी सागर मार्ग पर सब्जी से भरी पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जैसीनगर से सब्जी लेकर आ रही पिकअप सियरमऊ की नागिन मोड़ पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Silwani News : राजमार्ग 15 सिलवानी सागर मार्ग पर सियरमऊ के नागिन मोड़ पर सब्जी से भरी पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। बता दें कि सागर जिले के जैसीनगर से सब्जी लेकर आ रही पिकअप सियरमऊ की नागिन मोड़ पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप की सब्जी रोड पर फैल गई और तेज रफ्तार डंपर टक्कर मारने के बाद रफूचक्कर हो गया
जैसीनगर से बरेली जा रही सब्जी भरी पिकअप एमपी 15 सी 5032 को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिलवानी की ओर जा रही पिकअप का मुंह सियरमऊ की ओर हो गया हालांकि क्लींजर ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं क्लींजर को मामूली चोट आई है।