Silwani News : महा विद्यालय के छात्र छात्राओ ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
Silwani News : मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने व मतदान की तय आयु 18 साल पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाने को लेकर नगर में जन जागरुकता रैली निकाली गई।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Latest Silwani News In Hindi : मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने व मतदान की तय आयु 18 साल पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाने को लेकर नगर में जन जागरुकता रैली निकाली गई। शासकीय महा विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई।
मतदाता जन जागरुकता रैली का शुभारंभ जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्याम साहू, महाविद्यालय प्राचार्य डा. बीडी खरवार के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर करते हुए रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से गुजर कर प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गई।
रैली में शामिल विद्यार्थी जागरुकता को लेकर नारे लगा रहे थे। बल्कि हाथो में स्लोगन लिखी पटिटकाएं भी रखे हुए थे। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि भाजपा नेता मिलन जैन, सहायक प्राध्यापक मनोहर पंथी, डा. लक्ष्मीकांत नेमा, डीसी साहू, आरके नेमा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।