Singroli News : सिंगरौली में दूषित पानी पीने से 40 से ज्यादा ग्रामीण बीमार, आयोग ने सिंगरौली कलेक्टर से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

Singroli News : आयोग सदस्य मनोहर ममतानी ने सिंगरौली जिले के नवानगर थानाक्षेत्र के नंदगांव में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीने से 40 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गये मामले को संज्ञान में लिया। सभी बीमार ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत है। सभी मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर सिंगरौली में चल रहा है।

Latest Singroli News IN Hindi : उज्जवल प्रदेश, सिंगरौली. मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने सिंगरौली जिले के नवानगर थानाक्षेत्र के नंदगांव में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीने से 40 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गये मामले को संज्ञान में लिया। सभी बीमार ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत है। सभी मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर सिंगरौली में चल रहा है।

ग्रामीणों की शिकायत पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और दूषित पानी उगलने वाले उस हैण्डपम्प को बंद कर दिया। वहीं दूषित पानी का सेम्पल जांच के लिये भेज दिया गया है।

मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिंगरौली से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने कलेक्टर से यह भी कहा है कि नंदगांव के निवासियों को प्रदूषण मुक्त स्वच्छ जल प्राप्ति की व्यवस्था करायें और इस संबंध में की गई कार्यवाई की जानकारी भी अपने प्रतिवेदन में दें।

Show More
Back to top button
Join Our Whatsapp Group