छात्रा ने स्कूल में पानी की टंकी से लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती

बैतूल

बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल कैंपस में बनी पानी की टंकी से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है। घटना में छात्रा बुरी तरह घायल हुई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी समेत पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

स्कूल प्राचार्य ने बताया कि, छुट्टी के समय अचानक छात्रा पानी की टंकी पर चढ़ गई। जिसकी जानकारी लगते ही स्टाफ से सभी लोगों ने समझाइश देकर नीचे उतारने की कोशिश करते रहें। लेकिन छात्रा ने किसी की बात नहीं मानी और पानी की टंकी से छलांग लगा दी।

घटना में छात्रा बुरी तरह घायल हुई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। आखिरकार छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इन सभी तथ्यों की जांच की जा रही।

Related Articles

Back to top button