MPTET में क्वालीफाई हुए छात्र नियुक्ति होने तक रहेंगे वैध
मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में क्वालीफाई हुए चयनित उम्मीदवारों की पात्रता की वैधता नियुक्ति होने तक बनी रहेगी। आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की पात्रता भी नियुक्ति होने तक वैध रहेगी।

उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में क्वालीफाई हुए चयनित उम्मीदवारों की पात्रता की वैधता नियुक्ति होने तक बनी रहेगी। आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की पात्रता भी नियुक्ति होने तक वैध रहेगी।
जारी राजपत्र में दिए गए प्रावधान के मुताबिक 2018 की पात्रता परीक्षा के अलावा आने वाले समय में होने वाली पात्रता परीक्षा इसमें क्वालीफाई जिन उम्मीदवारों के नंबर ज्यादा होंगे भर्ती में उनका सलेक्शन किया जाएगा। शिक्षकों को ट्रांसफर प्रमोशन या अगले उच्च पद पर काम करने की अनुमति दी जा सकेगी।