Suhagpur News: सवा लाख शिवलिंग निर्माण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Suhagpur News: महारुद्राभिषेक और महाआरती के साथ हुई पूजा अर्चना

Suhagpur News: दया राम पाल, सुहागपुर. पुरुषोत्तम मास में शहर में जगह- जगह भगवान भोलेनाथ की पूजा की जा रही है। श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर महारुद्राभिषेक कर रहे हैं। मंदिरों में पूजा पाठ के साथ कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में सुहागपुर के हनुमान नाका स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पंडित सतपाल पलिया द्वारा सवा लाख शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया।

इस मौके पर हजारों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। यहां पर महारुद्राभिषेक और महाआरती का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया। पंडित सतपाल पलिया द्वारा इस भव्य आयोजन में पिपरिया, सुहागपुर, बनखेड़ी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग निर्माण आयोजन में पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।

10 हजार कल्प तक होता है स्वर्ग में निवास

पार्थिव शिवलिंग पूजा का विशेष महत्व होता है। शिव पुराण के अनुसार पार्थिव शिवलिंग पूजन से सभी दुखों से मुक्ति मिलती है । इसके साथ ही जो पार्थिव शिवलिंग की पूजन अर्चन करता है वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। इनकी पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है, मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

विज्ञापन ओर न्यूज के लिए संपर्क करें दया राम पाल, ब्यूरो, नर्मदापुरम, मोबाइल न. 9752566838 

Back to top button