सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया थदड़ी पर्व

खंडवा
सिंधी समाज द्वारा शीतला सप्तमी थदडी पर्व आस्था एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि समाजजनों द्वारा इस पर्व की तैयारी के लिए 1 दिन पूर्व ही भोजन तैयार कर लिया गया था और सप्तमी के दिन पूरे कुटुंब परिवार के साथ शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद यह भोजन ग्रहण किया गया।

श्रीमती ज्योति ने बताया कि समाज की माता बहनों द्वारा बड़ी संख्या में प्रातः काल समाज के ब्राह्मण पंडित श्यामलाल शर्मा, पंडित गोवर्धनदास भारद्वाज, पंडित प्रदीप भारद्वाज के घर एवं बाबा प्रहलादराय दरबार पहुंचकर भक्तिमय गीतों की प्रस्तुतियां के साथ शीतला माता की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं अपने प्रकोप से परिवार एवं श्रद्धालुओं को बचाए जाने की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button