शराब के नशे में Umaria CMHO ने सड़क पर दौड़ाई बाइक, संभली नहीं तो गिरे धड़ाम

Umaria News: नेशनल हाईवे एनएच 43 पर यह वीडियो बनाया गया है जहां उनकी बाइक की रफ्तार भी बेहद अधिक नजर आ रही है.

Umaria News: उज्जवल प्रदेश, उमरिया. उमरिया सीएमएचओ का नेशनल हाईवे पर नशे में धुत बाइक दौड़ाने का वीडियो सामने आया है. हॉफ पैंट और बनियान पहने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके मेहरा तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं. बाइक में स्वास्थ्य विभाग के दो कनिष्ठ कर्मचारियों को भी बैठा रखा है. तीन लोगों के साथ बाइक चला रहे डॉक्टर ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है.

नेशनल हाईवे एनएच 43 पर यह वीडियो बनाया गया है जहां उनकी बाइक की रफ्तार भी बेहद अधिक नजर आ रही है. इतना ही नहीं बाइक चलाने के दौरान बाइक पर सवार डॉक्टर आरके मेहरा और उनके पीछे बैठे दो अन्य कर्मचारियों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है. इसमें से एक कर्मचारी का नाम शुभम यादव बताया गया है जबकि दूसरे का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.

Also Read: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा को ब्रज के संतों का अल्टीमेटम, बोले- क्षमा मांगो

तेजी से हो रहा वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के CMHO का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वो नेशनल हाईवे पर नशे की हालत में दो और लोगों को बिठाकर बाइक चला रहे हैं. और बाइक से गिर भी गए. जिले के स्वास्थ्य महकमे के भार अपने कंधे पर उठाए इन सीएमएचओ साहब की करतूत सामने आने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप की स्थित बन गई है. जिले के स्वास्थ्य सुविधाओ पर भी सवालिया निशान खड़ा हुआ है.

नशे में धुत CMHO साहब

आपको बता दें CMHO मेहरा बीच सड़क पर बाइक से स्टंटबाजी करते नजर आ रहे थे. इसके साथ ही जो व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा था. डॉ मेहरा के साथ मौजूद लोग हाथ जोड़कर वीडियो न बनाने की अपील भी कर रहे थे. जब गाड़ी रोककर डॉक्टर मेहरा से बातचीत करना चाही तो वे इतने नशे में धुत थे कि उनके गाड़ी भी न संभाली गई. और जमीन पर धड़ाम जा गिरे. हालांकि एमपीतक इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

Also Read: Bank Holiday in July 2024: जुलाई में छुट्टियों की भरमार, देखें आपके शहर में कब बंद रहेंगे बैंक

अपनी सफाई में क्या बोले डॉ. मेहरा

हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आरके मेहरा से बातचीत की गई. तो उन्होंने बताया की उन्हें अपने घर के समीप ही किसी व्यक्ति को सांप काट लेने की सूचना मिली थी. जिस पर वे आनन फानन में अपने मातहतों के साथ बाइक पर निकल गए थे. इस मामले के वीडियो को लेकर उमरिया कलेक्टर घरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि अभी वीडियो की जानकारी नहीं है. जैसे ही जानकारी मिलेगी इस मामले की जांच कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button