सर्चिंग के लिए जंगल में जाते समय गिरफ्तार आरोपियों ने एसआई की पिस्टल छीनकर, किया भागने का प्रयास

गुना
ग्राम शहरोक एवं सपा बरखेड़ा के बीच जंगल में वन्य जीवों के शिकार किए जाने की सूचना पर गए पुलिस बल की शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे ।  प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपीगण शानू उर्फ शफाक खांन पुत्र शरीफ खान 27 साल निवासी साडा कॉलोनी राघोगढ़ एवं आरोपी मोहम्मद जिया खान पुत्र अमीर मोहम्मद खान उम्र 28 साल निवासी शाढौरा, जिला अशोकनगर ने पूछताछ पर उनके द्वारा शिकार किए गए हिरण एवं एक हथियार लोहे का बका को राधौगढ के जंगलों में छिपाकर रखना बताने पर आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर एवं बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल पुलिस बल के साथ गिरफ्तार शुदा दोनो आरोपियों को साथ लेकर हथियार एवं शिकार किए गए हिरण की बरामदगी हेतु, शासकीय वाहन से उनके द्वारा बताए स्थान पर जा रहे थे कि पुलिस वाहन के रास्ते में ग्राम भोढनी की घाटी पर पहुंचने पर आरोपी शानू खान द्वारा अचानक से पुलिस वाहन की स्टेरिंग मोड़ दी, जिससे गाड़ी रोड से नीचे उतरकर पलटते-पलटते बच गई, तभी दूसरे आरोपी जिया खान ने थाना प्रभारी बजरंगढ उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल की शासकीय पिस्टल को छीनने का प्रयास किया, इस झूमाझटकी में उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल एवं वाहन चालक आरक्षक दीपक ओझा घायल हो गया।  इसके बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस जीप से निकलकर भागने का प्रयास किया तो जिन्हे रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा चेतावनी देते हुए पहले हवाई फायर किया, लेकिन वह नहीं रुके चूंकि उक्त आरोपियों एक जघन्य अपराध में अपराधी होने से पुलिस द्वारा उचित बल प्रयोग करते हुए आरोपियों के पैरों में गोलियां मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया गया एवं आरोपियों शानू खान एवं जिया खान को पुन: दबोच लिया गया, जिससे वह भागने में सफल नहीं हो सके । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरोन लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है साथ ही घायल उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल और चालक दीपक ओझा का भी इलाज चल रहा है। घटना पर से आरोपीगण जिया खान एवं शानू खान के विरुद्ध थाना आरोन में अप.क्र. 217/22 धारा 353,332,224,393,186 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button