सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष मनोनीत

कवर्धा

कबीरधाम जिले के सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है। इनमें कवर्धा विकासखंड की 14, बोड़ला विकासखंड की 22 व सहसपुर लोहारा विकासखण्ड की 08 सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों की सूची जारी की गई है।

कवर्धा विकासखण्ड सेवा सहकारी समितियों में मनोनीत अध्यक्षों के नाम
सेवा सहकारी समिति कवर्धा-रमेशर पटेल, नेवारी-मुन्नाराम चन्द्रवंशी, रेंगाखारखुर्द-पुरूषोत्तम पटेल, बम्हनी-दयादास उर्फ लालाराम कौशिक, मैनपुरी-देवेन्द्रनाथ झा, बिरकोना-सुखदेव चन्द्रवंशी, धरमपुरा-भुनेश्वर चन्द्रवंशी, सोनपुरी-भीषम पाण्डेय, जिन्दा-नरेन्द्र साहू, पिपरिया-गणपत गुप्ता, कोको-कपील चन्दवंशी, सोनबरसा-मनोज चन्द्रवंशी, रवेली-सत्येन्द्र वर्मा, लखनपुर-सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी।

बोड़ला विकासखण्ड सेवा सहकारी समितियों में मनोनीत अध्यक्षों के नाम
सेवा सहकारी समिति रौचन-बाबूलाल साहू, खैरबना कला-कंसा राम साहू, महाराजपुर-गुलाबराम जायसवाल, बोड़ला-मनमोहन अवस्थी, तरेगांव मैदान-विवेकानंद चंद्रवंशी, चिल्फी-बृजलाल मेरावी, झलमला-टुमन सिंह धुर्वे, समनापुर-नेकलाल मेरावी, बैजलपुर-जगतारण सिंह धुर्वे, बोदा-ओमप्रकाश मरकाम, खैरबनाखुर्द-अशोक गुप्ता, राजानवागांव-शिवप्रसाद पटेल, रेंगाखार कला- महेश नेताम, उसरवाही-लिलेश्वर धुर्वे, कुसुमघटा- राजेन्द्र चंद्रवंशी, सारंगपुरकला-उमेश चंद्रवंशी, प्रभाटोला-गौतम जांगड़े, हरिनछपरा-दुलाखन दास गेण्ड्रे, मड़मड़ा कला-देवचरण जायसवाल, भलपहरी-पंडित राम पटेल, लालपुर कला-आत्मा राम साहू, जुनवानी-उनेश्वर धुर्वे।

सहसपुर लोहारा विकासखण्ड सेवा सहकारी समितियों में मनोनीत अध्यक्षों के नाम
सेवा सहकारी समिति सहसपुर लोहारा-फत्ते साहू, बिरनपुरकला-रामाधार पटेल, बचेड़ी-सौंखीराम साहू, बड़ौदाकला-चेतन पाली, बिड़ौरा-नेतराम जंघेल, कुरूवा-झुलाराम साहू, सुरजपुरा-धीरपाल सिंह, जहराटोला (राम्हेपुर)-भरत वर्मा।   

Related Articles

Back to top button