राजस्थान-केकड़ी में किशोरी से दुष्कर्म पर कैफे संचालक गिरफ्तार, पैसे लेकर आरोपी को दी थी जगह

केकड़ी.

केकड़ी शहर थाना पुलिस ने किशोरी से बलात्कार के करीब डेढ़ माह पुराने मामले में आरोपी को जगह उपलब्ध करवाने के आरोप में कैफे संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 7 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ब्यावर रोड केकड़ी निवासी हर्ष वैष्णव ने स्कूल में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग पुत्री से पहले सोशल साइट इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर उसे फुसलाना शुरू कर दिया।

दोस्ती करने के बाद आरोपी हर्ष वैष्णव किशोरी को बहला फुसला कर कार में अपने साथ ले गया तथा अजमेर रोड स्थित कैफे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया तथा आरोपी वैष्णव के खिलाफ अपराध साबित होने के बाद उसे गत 12 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि कैफे संचालक तीतरिया हाल केकड़ी निवासी भंवर सिंह राजावत ने अतिरिक्त शुल्क लेकर आरोपी को पहली मंजिल पर कमरा उपलब्ध करवाया। वहां आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की तथा जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल व दिनेश कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button