राजस्थान: भरतपुर में मिली सिर कटी गायों की लाशें, माहौल बिगाड़ने की साजिश?

भरतपुर
राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र में 7 गायों के शव मिलने का मामला सामने आया है। नागल क्रेशर जोन के पास सुनसान इलाके की तरफ लोगों ने सात गायों के धड़ से गर्दन अलग हुए शव पड़े हुए देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया।  अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि गायों के शवों की हालत को देखते हुए मामला गोकशी का प्रतीत होता है।

गायों की इस तरह लाश मिलनेे के बाद यह भी आशंका जताई जा रही है कि कही यह माहौल बिगाड़ने की साजिश तो नहीं है। राजस्थान के उदयपुर जिले में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से भड़काऊ  बयानों के जरिए कई बार ऐसी कोशिशें की गई हैं। हालांकि, यहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसी किसी भी हरकत पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button