राजस्थान: कोटा में हुई सड़क हादसे में चार की मौत, पांच घायल

जयपुर
राजस्थान में कोटा के सिमलिया पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। एक निजी ट्रेवल्स कम्पनी की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस में करीब 45 लोग सवार थे। मंगलार सुबह करीब साढ़े तीन बजे कोटा-बारां राजमार्ग संख्या-27 पर बस चालक ने गुटखा थूकने की कोशिश की, उस दौरान उसका बस पर नियंत्रण नहीं रहा। इस पर सड़क पर खड़े बजरी के ट्रेलर को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मध्यप्रदेश निवासी एक और उत्तरप्रदेश के दो लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की शिनाख्त हो गई हैं। एक यात्री की पहचान नहीं हो सकी। पांच यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

मालूम हो कि हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे संतुलन बिगड़ने से बस चालक ने आगे चल रहे ट्रक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उत्तरप्रदेश में झांसी जिले के खबतर गांव निवासी वीरेन्द्र पुत्र जन्दी लाल,उत्तरप्रदेश में ही इटावा के पाली खुर्द निवासी जितेद्र सिंह पुत्र निकाल सिंह, मध्यप्रदेश ग्वालियर जिले के मोहना गांव निवासी नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह शामिल है। एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत, पांच की नाजुक
बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में राजस्थान में उदयपुर जिले के आठ मजदूरों की मौत हो गई। सभी जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र के महुवाल ओर पाछा पाडला गांव के रहने वाले थे। दुर्घटना में घायल अन्य पांच मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में मृत आठ मजदूरों में से महुवाल गांव के एक परिवार के चार सदस्य, जबकि पाछा पाडला गांव के एक अन्य परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। अभी तक दोनों परिवारों की महिलाओं तथा बच्चों को हादसे की सूचना नहीं दी गई है। बिहार से मृतकों के शव लाए जाने की व्यवस्था कर ली गई है और माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह तक उनके शव पैतृक गांव लाए जा सकेंगे।

तेज रफ्तारी की वजह से हुआ हादसा
बिहार के पूर्णिया जिले में जलालगढ़ के सीमाकाली मंदिर के समीप लोहे के पाइप से भरे ट्रक के पलटने से सोमवार सुबह पांच बजे हुए सड़क हादसे आठ मजदूरों की मौत हो गई। जिनका उपचार पूर्णिया के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। बताया गया कि ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर जा रहा था। तेज गति में होने के दौरान ही चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। सभी लोग ट्रक में भरे लोहे के पाइपों पर बैठे हुए थे। ये सभी बोरबोल का काम करते थे।

Related Articles

Back to top button