राजस्थान: ट्रैक्टर और ट्रॉली की भिड़ंत, 1 महिला समेत 4 लोगों की मौत; घायलों को इलाज ना मिलने से कलेक्टर हुए नाराज

बारां
बारां में नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

शादी समारोह के बाद वापस लौट रही थी बारात
हादसे में jलोगों ने बताया कि बारात बटावदा से शादी समारोह में शिरकत कर अंता के हनुमंत खेड़ा लौट रही थी। इसी दौरान अंडर कंस्ट्रक्शन जैन तीर्थ के सामने से निकलने के दौरान ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रॉली में महिला पुरुष और बच्चों सहित 24 बाराती सवार थे। घायलों का बारां के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही मृतकों की पहचान रामकरण सेन, भूली बाई, चंद्रकला और सुशीला बाई के रूप में हुई है।

डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप की तरफ घुमा था ट्रैक्टर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर में लोग सवार थे वो ट्रैक्टर जैन तीर्थ के पास कट से मुड़कर पेट्रोल पंप की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

कलेक्टर ने मेडिकल अफसरों की लगाई क्लास
दोनों वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद जब घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तो वहां पर डॉक्टर नदारद मिले और घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। घटना की सूचना के बाद भी जिला अस्पताल मुस्तैद नहीं दिखा। इसकी शिकायत जब जिला कलेक्टर से की गई तो उन्होंने अस्पताल के मेडिकल अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए भी अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं है। इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

 

Related Articles

Back to top button