कुछ ऐसी थी ग्रीनमैन की पर्यावरण संरक्षण की अनूठी यात्रा- 1179 दिन, 26 राज्य, 30121 किलोमीटर का सफर
बाड़मेर
साल 2019 में 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से साइकिल पर शुरू हुई एक यात्रा 20 अप्रैल 2022 को जयपुर के अमर जवान ज्योति सर्किल पर पूरी हुई। यह सफर रहा कुल 3 साल 2 महीने 24 दिन यानी 1179 दिनों का। इस सफर के दौरान 20 राज्य और 6 केन्द्रशासित प्रदेशों के 467 जिले से होते हुए 30121.6 किलोमीटर तक चली। यह एक अनूठी यात्रा थी और इसका मकसद भी अनूठा था। इस यात्रा के माध्यम से पर्यायवरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अपनी इस यात्रा में इस अनूठे पर्यावरणविद ने करीब 94100 पौधे भी रोपें। यह अनूठी यात्रा थी ग्रीनमैन के नाम से मशहूर बाड़मेर की लंगेरा ग्राम पंचायत के नरपतसिंह राजपुरोहित की।
विश्व की सबसे लम्बी साइकिल यात्रा
ग्रीनमैन नरपतसिंह ने बताया कि 26 राज्यों से घूमते हुए तीस हजार किलोमीटर की यात्रा कर जब वह अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव जयपुर पहुंचे तो सैकड़ो लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे। ग्रीनमैन ने बताया कि इस तरह की यह विश्व की सबसे लम्बी साइकिल यात्रा है, जिसे उन्होंने 3 साल दो महीने और 24 दिन में पूरा किया है। इस दौरान वह 20 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरे। इससे पहले राजपुरोहित ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया है।
यात्रा के दौरान लगाए 94,100 पौधे
ग्रीनमैन ने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान उनका एक ही मकसद था, लोगों को पर्यायवरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना। उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्हें जो भी मिला उसे उन्होंने पौधा भेंट किया। इसके साथ ही वह खुद जहां भी रुके वहां पौधा लगाया। नरपतसिंह ने बताया कि अपनी इस यात्रा में उन्होंने करीब 94100 पौधे लगाए। यात्रा के दौरान कई बार जंगली जानवरों से भी सामना हुआ, भूखा-प्यासा भी रहना पड़ा, लेकिन अंतिम लक्ष्य अमर जवान ज्योति जयपुर पहुंचकर यात्रा पूरी की। ग्रीनमैन ने बताया कि उनके पैर में 10 फीसदी विकलांगता होने के बावजूद भी बारिश, गर्मी, सर्दी और मौसम की मार के बीच 26 राज्यों से होकर उन्होंने यह साइकिल यात्रा निकाली। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई राज्यों में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग किया।
पारिवारिक शादियों में बारातियों को भेंट किए पौधे
ग्रीनमैन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए वह हरपल समर्पित रहते हैं। उन्होंने खुद की बहन मीना की शादी के दौरान बारातियों को 251 पौधे भेंटकर उन्हें संरक्षण का संकल्प दिलाया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी भतीजी की शादी में भी बारातियों को 151 पौधे भेंट किए। ग्रीनमैन ने बताया कि अपनी इस ताजा यात्रा के दौरान प्रतिदिन उन्होंने चार से पांच पौधे लगाकर स्थानीय लोगों को उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।
अब तक कर चुके हैं कई यात्राएं
ग्रीनमैन ने बताया कि पर्यायवरण संरक्षण के लिए अब तक वह कई यात्राएं कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मई 2017 में 500 किमी, सितंबर 2017 में 200 किमी और दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 तक 4 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है। लेकिन इस बात विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने तीस हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी साइकिल यात्रा की है।