बेटे ने मुक्के बरसा तोड़े पिता के दांत; मां को भी पिटा
उदयपुर
एक शराबी बेटे ने अपने पिता के मुंह पर मुक्के जड़े और दांत तोड़ दिए। बेटे को इतना गुस्सा इसलिए आया क्योंकि पिता ने उसे शराब छोड़ने और नेक राह पर चलने की सलाह दी थी। यह बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता पर लात-घूसे चला दिए। बीच बचाव करने आई मां के साथ भी बेटे ने मारपीट की है। यह घटना उदयपुर जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र में स्थित बाडोलिया गांव की है।
पुलिस के मुताबिक बाडोलिया के रहने वाले 55 साल के बरदालाल ने अपने बेटे हंसराज को शराब छोड़ने और नेक राह पर चलने की सलाह दी थी। उस वक्त भी बेटा शराब के नशे में था। नशे में धुत बेटे ने पिता पर लात और घूसे बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ मुक्के पिता के चेहरे पर लगे, जिससे उनकी दांत टूट गई।
दोनों के बीच झगड़े का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस ने बताया कि पिता बरदालाल अपने पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर के पास गया था और वहां उसने अपने बेटे की शिकायत की थी। इस पर डॉक्टर ने रावतभाटा थाना पुलिस को सूचना दी।
थाने से हेड कॉन्स्टेबल पूर्णाशंकर मौके पर गए। यहां डॉक्टर और पुलिस ने दोनों बाप-बेटे को समझाया। तब दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया। हेड कांस्टेबल पूर्णाशंकर ने बताया कि दोनों ही पिता पुत्र को पाबंद कर दिया गया है। डॉक्टर ने पिता-पुत्र का प्राथमिक उपचार भी किया।