तेजस्वी, राजश्री व राबड़ी दिल्ली रवाना, लालू का एयर एंबुलेंस थोड़ी देर में उड़ेगा
पटना
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की सेहत में हल्का सुधार आया है। उन्हें आज शाम में एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। इसके पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उनकी पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) एवं राबड़ी देवी (Rabri Devi) दिल्ली रवाना हो गईं हैं। लालू के साथ एयर एंबुलेंस में बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) दिल्ली जाएंगी। रविवार को पटना में राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में गिर जाने से उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। उन्हें पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके बाद पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू की तबीयत बिगड़ गई। सोमवार की सुबह से गंभीर हालत में उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके पहले आज उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित कई नेताओं ने भी तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद यादव की तबीयत की जानकारी ली।