Kailash Mansarovar Yatra पर 30,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की मिलेगी सब्‍स‍िडी

Kailash Mansarovar Yatra : जून से शुरू होने वाली मान सरोवर यात्रा इस बार पांच साल बाद शुरू हो रही है। इस यात्रा के लिये राज्य सरकारें बाकायदा सब्सिडी भी देती है। 2025 में यात्रियों को 30 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिली सकती है।

Kailash Mansarovar Yatra : उज्जवल प्रदेश डेस्क. जून से शुरू होने वाली मान सरोवर यात्रा इस बार पांच साल बाद शुरू हो रही है। इस यात्रा के लिये राज्य सरकारें बाकायदा सब्सिडी भी देती है। 2025 में यात्रियों को 30 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिली सकती है।

बता दें कि इस बार पांच साल के लंबे इंतजार के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस बार यह यात्रा जून से अगस्त तक चलेगी। क्या आप जानते हैं कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कुल खर्च कितना आता है?

50-50 श्रद्धालुओं के 5 जत्थे जाएंगे यात्रा के लिये

बता दें कि हर बार की तरह इस साल भी 50-50 श्रद्धालुओं के 5 जत्थे उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे की तरफ से और 50-50 श्रद्धालुओं के 10 बैच सिक्किम के नाथुला दर्रे की ओर से रवाना होंगे। केंद्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल Kmy.gov.in पर आप आवेदन कर सकते हैं। दोनों रूट की फीस अलग-अलग है। इसके लिए कई तरह की पात्रता भी जरूरी है, जो आपको पोर्टल पर ही मिल जाएगी।

कन्फरमेशन से पहले 5000 रुपये जमा कराने होंगे

मान सरोवर यात्रा के लिये अगर आपका चयन हो जाता है और आप उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से जाने वाले हैं तो उसके लिए कन्फरमेशन से पहले 5000 रुपये जमा कराने होंगे। लिस्ट में नाम आते ही आपको 51000 रुपये जमा कराने होंगे।

इसके बाद आपके मेडिकल टेस्ट होंगे, जिनके लिए आपको 8000 रुपये देने होंगे। चाइनीज वीजा के लिए 2400 रुपये अलग से चुकाने होंगे। साथ ही 4000 रुपये अलग खर्चों के लिए होंगे। तिब्बत प्रशासन को 1200 डॉलर यानी करीब एक लाख रुपये भी देने होंगे।

2400 डॉलर देने होंगे

बता दें कि सिक्किम वाला रूट उत्तराखंड की से ज्यादा महंगा है। 5000 रुपये एडवांस के अलावा आपको 35,000 रुपये और देने होंगे। इसके बाद 20,000 रुपये की दिल्ली-बागडोगरा के बीच रिटर्न फ्लाइट के देने होंगे।

इस बार यहां भी 8000 रुपये मेडिकल, 2400 रुपये चाइनीज वीजा के लिए खर्च होंगे और 4000 रुपये अन्य खर्चों के लिए लिए जाएंगे। तिब्बत प्रशासन को इस रूट के लिए 2400 डॉलर यानी दो लाख रुपये से जयादा देने होंगे।

अपने-अपने स्तर पर सरकार देती हैं सब्सिडी

विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर के ऑफिशियल पोर्टल पर भी यह क्लीयर कर दिया है। हालांकि कई राज्यों की सरकारें अपने-अपने स्तर पर सब्सिडी देती हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं। अगर आप भी कैलाश मानसरोवर के लिए केंद्र सरकार की सब्सिडी को लेकर गूगल खंगाल रहे हैं तो साफ कर दें कि भारत सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है

वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा

आवेदन पत्र जमा करने के लिये अगर आप यूपी के निवासी हैं तो आपके लिए अच्छी बात है । यूपी सरकार कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 1 लाख रुपये की सब्सिडी देती है। सबसे बड़ी बात ये है कि यह सब्सिडी सिर्फ एक ही बार आपको मिल सकती है। इस सब्सिडी के लिए आपको यूपी के धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

हालांकि अभी इसके आवेदन फॉर्म भरने शुरू नहीं हुए हैं। जैसे ही वेबसाइट पर आवेदन खुलेंगे, आप इसे भर सकते हैं। एक लाख रुपये की सब्सिडी पाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ यात्रा से जुड़े सारे दस्तावेजों को लगाना होगा। इसके बाद वैरिफिकेशन होगी और पैसा आपके खाते में आ जाएगा।

हरियाणा सरकार देगी 50,000 रुपये की सब्सिडी

इस बार 2025 में हरियाणा में निवास करने वाला अगर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जा रहे हैं तो वो सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की सब्सिडी ले सकते हैं। इसके लिए आपको सरल पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। Scheme/Service List में से आपको योजना का नाम दिख जाएगा और उचित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button