अचानक एटीएम मशीन से निकलने लगे दोगुने पैसे, मची लूट!

Viral Video: लंदन में एक एटीएम मशीन से अचानक 'डबल कैश' निकलने लगा, जिसके बाद वहां पैसे निकालने वालों की लाइन ही लग गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Viral Video: लंदन में एक एटीएम मशीन से अचानक ‘डबल कैश’ निकलने लगा, जिसके बाद वहां पैसे निकालने वालों की लाइन ही लग गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक समय था जब बैंक से पैसा निकालने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि लोगों के लगभग हर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. हालांकि कभी-कभी जब लोगों को कैश की जरूरत पड़ती है तो वो फिर एटीएम से जाकर पैसा निकाल लेते हैं.

आप भी एटीएम का इस्तेमाल करते ही होंगे, तो आपको पता होगा कि जितना अमाउंट आप एंटर करते हैं, मशीन से उतना ही कैश निकलता है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर एटीएम मशीन से ‘डबल कैश’ निकलने लगे तो? आजकल ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में है जब एक एटीएम मशीन से दोगुने पैसे निकलने का हल्ला मच गया, जिसके बाद लोगों की लाइन ही लग गई.

मामला ब्रिटेन के लंदन का है. यहां एक एटीएम मशीन ने कथित तौर पर ‘डबल कैश’ निकलने का जैसे ही खबर फैली, वहां तुरंत ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी लोग अपने पैसों को ‘डबल’ करने के लिए लाइन में लग गए और अपनी बारी के आने का इंतजार करने लगे. इस मजेदार घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एटीएम के चारों ओर भीड़ लगी हुई दिखाई देती है.

लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम मशीन में कोई टेक्निकल एरर था, जिसकी वजह से दोगुने पैसे निकलने लगे थे यानी मान लीजिए कि कोई व्यक्ति एटीएम मशीन में 5 हजार रुपये एंटर करता था और उसे 10 हजार रुपये कैश मिल जाते थे. बताया जा रहा है कि कई लोगों ने एटीएम से निकलने वाले ‘डबल कैश’ का फायदा उठाया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन लोगों की जमकर खिंचाई भी की. किसी यूजर ने कहा कि ‘जब बैंक उनसे दोगुना पैसा लेगा, तब पता चलेगा’, तो किसी ने इसे ‘चोरी’ करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

Also Read – GDP Live

नेटवेस्ट बैंक के एक प्रवक्ता ने मिरर को बताया, ‘मैन्युअल एरर के कारण एक एटीएम पर कई लेनदेन में रिक्वेस्टेड अमाउंट से अधिक कैश निकले. अब इसे ठीक कर दिया गया है. ग्राहक अब इस एटीएम का उपयोग सामान्य रूप से कर सकते हैं’. बैंक ने ये भी कहा कि इस एरर की वजह से लेनदेन प्रभावित हुआ है, लेकिन बैंक उन लोगों से अतिरिक्त पैसे वापस नहीं लेगा, जो उन्हें गलती से एटीएम से मिल गए.

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर खिंचवाई फोटो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button