Sugarcane FRP: अब 355 रुपए क्विंटल गन्ना खरीदेगी सरकार
Sugarcane FRP: केन्द्र की मोदी सरकार ने 355 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना खरीदकर किसानों को बड़ी राहत दी है। वहीं किसानों ने भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

Sugarcane FRP: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र की मोदी सरकार ने 355 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना खरीदकर किसानों को बड़ी राहत दी है। वहीं किसानों ने भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ना सीजन 2025-26 (अक्टूबर से सितंबर) के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। बड़ी बात ये है कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में गन्ने के एफआरपी (FRP) में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। पिछले सीजन 2024-25 में यह दर 340 रुपए प्रति क्विंटल थी।
लागत 173 रुपए प्रति क्विंटल
अगर हम सरकारी आंकड़ों को मानें तो 2025-26 में गन्ने का उत्पादन लागत लगभग 173 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके मुकाबले नया एफआरपी (FRP) 105.2 फीसदी अधिक है। बता दें कि 2025 सीजन के लिए एफआरपी, वर्तमान 2024–25 सीजन से 4.441 प्रतिशत अधिक है। यह स्वीकृति एफआरपी चीनी मिलों द्वारा 2025–26 (एक अक्टूबर , 2025 से शुरू) सीजन में किसानों से गन्ने की खरीद के लिए लागू होगी।
85,094 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका
गन्ना के किसानों से बकाया भुगतान को लेकर भी जानकारी समाने आई है । 2023-24 सीजन में देय 1.11 लाख करोड़ रुपए में से अब तक 99.92%, मतलब 1,11,703 करोड़ रुपए का भुगतान सरकार कर चुकी है। वर्तमान 2024-25 में देय 97,270 करोड़ रुपए में से अब तक 87% प्रतिशत ,85,094 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
50 लाख किसान इस फसल से जुड़े हैं
बता दें कि देश में गन्ने की खेती उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में कहोती है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है, जहां करीब 50 लाख किसान इस फसल से जुड़े हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी गन्ना किसानों की संख्या लाखों में है।