SUNITA WILLIAMS: स्पेसक्राफ्ट रवाना, 9 महीने बाद कल सुबह 3.37 बजे होगी सुनीता की RETURNING
SUNITA WILLIAM की ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर लाने की 19 महीने बाद कवायद शुरू हो चुकी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारतीय समयानुसार दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 37 मिनट (3.37 Am) बजे धरती पर पहुंचेंगे।

SUNITA WILLIAMS: वाशिंगटन. 8 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा कैसे 9 महीनों (9 Months) में तब्दील हो गई, इसकी कहानी अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही सुनाएंगे। उन्हें ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस (Return) धरती पर लाने की 19 महीने बाद (After) कवायद शुरू हो चुकी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारतीय समयानुसार दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च की अल सुबह धरती पर पहुंचेंगे।
रविवार को स्पेस एक्स का अंतरिक्ष यान ISS पर पहुंच गया था। इसके साथ विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया था। माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा के तट के पास पानी में उतारा जाएगा।
सुनीता विलिय्मस और बुच विल्मोर की स्पेशक्राफ्ट (Spacecraft) से अंतरिक्ष की यात्रा शुरू हो चुकी है। खबर है कि उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अलविदा (Departs) कह दिया है और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए रवाना हो चुकी हैं। वह 17 घंटे की यात्रा के बाद धरती पर पहुंचेंगी।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर अंतरिक्ष यात्रियों को हवा में तैरते देखना भले ही मजेदार लगता हो, लेकिन वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होने का असर धरती पर लौटने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों पर लंबे समय तक रहता है और उन्हें मतली, चक्कर आने, बात करने और चलने में दिक्कत जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ता है। सुनीता विलियम्स सबसे ज्यादा समय तक स्पेस वॉक या अंतरिक्ष में चहल कदमी करने वाली NASA की चौथी एस्ट्रोनॉट बन चुकी हैं।
उनके नाम कुल 62 घंटे और 6 मिनट का रिकॉर्ड है। उन्होंने जनवरी में की गई 9वीं स्पेस वॉक के दौरान नया रिकॉर्ड स्थापित किया था। खबर है कि NASA अनडॉकिंग यानी ड्रैगन हैच को अलग करने के लिए तैयार हैं। ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट को स्पेस स्टेशन से भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर स्पेस स्टेशन से अलग किया जाएगा। इसके साथ ही यान 17 घंटे लंबी यात्रा शुरू करेगा और कल (Tomorrow) 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 37 मिनट (3.37 Am) बजे धरती पर पहुंचेगा (Reached)।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है।