AYODHYA में राम नवमी पर RAM LALA का SURYA TILAK और हुई विशेष आरती, देखें Live Video

AYODHYA रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक होने के बाद विशेष आरती की गई। इस मौके पर आराध्य के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य माना।

AYODHYA: उज्जवल प्रदेश, अयोध्या. रामनवमी (Ram Navami) पर (On) रामलला (RAM LALA) का सूर्य तिलक (SURYA TILAK) होने के बाद विशेष आरती (Special Aarti) की गई। इस मौके पर आराध्य के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य माना। मंदिर परिसर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं।

यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गईं। लंबवत पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।

जगह-जगह वितरित किया जा रहा शरबत

गर्मी और धूप से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह बैठने की व्यवस्था की गई। लोगों ने शरबत वितरित किया। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली।

श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी

रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। इसके बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी और रामलला के साथ ही विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए।

सांसद अवधेश ने पहली बार किए दर्शन

फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को मात देकर समाजवादी पार्टी से सांसद बने अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। इससे पहले वह राम मंदिर और रामलला को लेकर दिए अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं। रामनवमी पर उन्होंने रामलला के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने खुद को रामलला का बड़ा भक्त बताया।

आराध्य की एक झलक पाने को आतुर श्रद्धालु

राम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। लोग आराध्य की एक झलक पाने को आतुर हैं। मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए व्यवस्था चाक चौबंद है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने काटों वाले बाबा

राम मंदिर के मुख्य गेट के सामने कांटों पर लेटे बाबा श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लोग इन्हें काटों वाले बाबा के नाम से जानते हैं। श्रद्धालु उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इससे पहले महाकुंभ में भी काटों वाले बाबा चर्चा में आए थे। हालांकि, दोनों बाबा एक ही हैं, इसकी पुष्टि नहीं है।

बालक राम के दर्शन के लिए बढ़ रहे श्रद्धालु

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु बालक राम के दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर मानव शृंखला बनी हुई है।

ड्रोन पर लिखा गया जय श्री राम

जिन ड्रोनों से श्रद्धालुओं पर सरयू के पवित्र जल की बारिश कराई जा रही है, वो भगवा रंग के हैं। उन पर जय श्री राम अंकित किया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं पर आराध्य प्रभु का आशीर्वाद यूं ही बरसता रहे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button