T20 World Cup 2022: बांग्लादेश ने किया जीत से आगाज, नीदरलैंड को 9 रन से हराया

नई दिल्ली
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 का मुकाबला सोमवार को होबार्ट में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का ये पहला मैच था। वहीं, नीदरलैंड की टीम पहले दौर के मैचों के बाद सुपर 12 में पहुंची थी।

इस मैच की बात करें तो नीदरलैड की टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का ये फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ था, क्योंकि बांग्लादेश की टीम 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 144 रन बना पाई थी। बांग्लादेश के लिए 38 रन अफीफ हुसैन ने बनाए, जबकि 25 रन नजमुल शंटो ने बनाए।

नीदरलैंड की तरफ से 2-2 विकेट वैन मीकरन और बैस डिलीड को मिले। 4 अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। वहीं, 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को पहली दो गेंदों पर दो झटके लगे थे, जिससे टीम संभल नहीं पाई। हालांकि, कोलिन एकरमैन ने 62 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला और टीम 20 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 9 रन से हार गई। बांग्लादेश के लिए 4 विकेट तस्किन अहमद को मिले, जबकि 2 विकेट हसन महमूद को मिले।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button