T20 World Cup: इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, पहुंचा फाइनल में

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड-इंडिया के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को भारी शिकस्त दी। सेमीफाइनल में जीत के साथ ही इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया है अब इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।

T20 World Cup: England beat India by 10 wickets : उज्जवल प्रदेश, एडिलेड. भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टी20 सेमीफाइनल-2 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया।

इससे पहले हार्दिक पांड्या (63) और विराट कोहली (50) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एडिलेड ओवल में गुरुवार को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया।

भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट झटके। वहीं, क्रिस वॉक्स और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button