स्‍कूल में छोटी छात्राओं से कक्षा में पैर दबवाती थी शिक्षिका, Viral Video

Viral Video: MP के एक स्‍कूल की खबर सामने आ रही जिसमें शिक्षिका छोटी छात्राओं से कक्षा में पैर दबवाती थी। वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी में जनजातीय कार्य विभाग शासकीय अनुसूचित जनजाति इंग्लिश मीडियम कन्या आश्रम से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नन्ही-नन्हीं छात्राओं की देखभाल करने वाली छात्रावास वार्डन और शिक्षिका सुजाता नागदेवे (मड़के) कथित तौर पर कक्षा में बच्चों से पैर दबवाती दिखाई दे रही हैं। कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद होने की बात कहीं जा रही है।

वीडियो यह से देखें..

यह है पूरा मामला

बच्चों से पैर दबवाती शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
आश्रम में अध्ययनरत नन्हीं छात्राओं से इस बात की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों ने 11 फरवरी मंगलवार की शाम सिवनी नगर के बारापत्थर स्थित इंग्लिश मीडियम कन्या आश्रम पहुंचकर घटना का विरोध दर्ज कराते हुए हमकर हंगामा किया।
मामला संज्ञान में आने के बाद सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम के निर्देशन पर मंडल संयोजक मौके पर पहुंचकर अभिभावकों, बच्चों के बयान दर्ज किए हैं। मंडल संयोजक ने प्रकरण का जांच प्रतिवेदन अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
सहायक आयुक्त का कहना है कि मामले में कन्या आश्रम की वार्डन व शिक्षिका पर जांच प्रतिवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

मुझे कोई प्राब्लम नहीं… आप लोग मुझे हटवा दीजिए

मंगलवार शाम विरोध दर्ज कराने पहुंचे अभिभावकों से शिक्षिका से कहासुनी एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें शिक्षिका से छात्राओं के अभिभावक कक्षा में पैर दबवाने पर सवाल पूछ रहे है, जिसे शिक्षिका द्वारा सिरे से नकार दिया। विडियों में
वो अभिभावकों से कहती दिख रही है कि आप अगर मुझे हटाना चाहते हो, तो हटवा दीजिए। आप लोगों को लग रहा है कि मैं आपके बच्चों के लायक नहीं हूं.. अच्छे देखभाल नहीं कर पा रही हूं… तो हटवा दीजिए। कोई प्राब्लम नहीं है मुझे। गलत इल्जाम मत लगाओ।गलत इल्जाम लगता है तो बुरा लगता है। ”इतना ही नहीं वीडियो में महिला यह भी कहती दिख रही है कि ”मैं ही तो हटूंगी, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? और कुछ होगा तो मैं यहां से हटकर कहीं और नौकरी करूंगी।

कांग्रेस हुई हमलावर, निशाने पर भाजपा सरकार

शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिश करवाती शिक्षिका का वीडियो बेहद शर्मनाक है! पैर दबवाने वाली सुजाता मरके पहले भी निलंबित हो चुकी हैं, फिर भी ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति क्यों की जा रही हैं? देवी समान बेटियों का अपमान किया जा रहा है भाजपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान तो कभी नहीं हुआ, अब देवी समान बेटियों का भी अपमान किया जा रहा है। आखिर आदिवासी बच्चों के साथ यह शोषण कब रुकेगा?

यहां से देखें पोस्ट..

मोहन सरकार को इस मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं इस मामले में सिवनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राकेश सनोड़िया ने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ’ये है मध्यप्रदेश भाजपा सरकार का हाल’ हिंदी मीडियम कन्या आश्रम सिवनी में पदस्थ अधीक्षिका सुजाता नागदेवे (मड़के) के कृत्य छोटे छोटे बच्चों से अपने पैर दबवा रही है, ये पूर्व में कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में अनाज बेचने के कारण निलंबित हुई थी जांच भी पूरी नहीं हुई और इन्हें बहाल करके कन्या आश्रम में भेजे दिया गया वहा बच्चों को पढ़ाने के बजाय उससे हाथ पांव की मालिश करवा रही है। अधिकारी संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करें।

कक्षा के कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत

जानकारी के अनुसार शहर के बारापत्थर क्षेत्र में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति इंग्लिश मीडियम कन्या आश्रम में कक्षा एक से आठ तक छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन आदिवासी बच्चों के माता-पिता ने अच्छी पढ़ाई के लिए अपने बच्चों का भविष्य अच्छे पदों पर कार्यरत शिक्षकों के भरोसे छोड़ा है, वहां कक्षा में पढ़ाई के स्थान पर बच्चों से पैर दवाये जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में चार अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें दो वीडियो में एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से पैर दबवाती नजर आ रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button