Aadhaar Voter ID Link: अब Aadhaar से लिंक होगा Voter id card

अब हर शख्स को अपने Voter ID Card को Aadhaar कार्ड से Link करना होगा. अब फर्जी मतदाता कार्ड रखने वालों की बढेगी मुसीबतें. अब इंसान को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ-साथ वोटर कार्ड (Voter ID Card) को भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है.

Aadhaar Voter ID Link: सरकार ने नोटिफिकेशन (Government Notification) भी जारी कर दिया है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, इलेक्टोरल रोल डाटा (Electoral Roll Data) के आधार इकोसिस्टम (Aadhar Ecosystem) के साथ लिंक किए जाने के बाद एक ही व्यक्ति द्वारा अलग अलग स्थानों पर मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड (Multiple Voter ID Card) बनाने पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ये ऐतिहासिक कदम है.

आपको पता ही होगा एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक (PAN Aadhaar Link) करने पर पेनल्टी देना पड़ रहा है. वहीं, 30 जून के बाद आपको दोगुनी पेनेल्टी (Double Penalty) देनी होगी. दरअसल, 1 अप्रैल 2022 से पैन कार्ड को आधार से लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना हो रहा. साथ ही 30 जून के बाद ऐसा करने पर 1,000 रुपये पेनल्टी देना होगा.

अपने वोटर आईडी कार्ड को आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं किन तीन तरीकों से आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं.

SMS के जरिए ऐसे करें लिंक

  • सबसे पहले अपने फोन पर SMS ऐप ओपन करें
  • इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें – <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
  • 166 या 51969 नंबर पर SMS भेजें और आधार- वोटर आईडी को लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

Also Read: अब घर बैठे Aadhaar से लिंक करें Voter id card

घर बैठे ऐसे लिंक करें आधार से वोटर आईडी कार्ड (Link National Voter Service Portal)

  1. वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको पहले वोटर आईडी कार्ड के NSVP पोर्टल (www.nvsp.in) पर जाना होगा. इसके बाद वहां पर आपको होम पेज पर इलेक्टोरल रोल ( Electoral Roll) पर क्लिक करना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपने वोटर कार्ड की डिटेल्स या फिर ईपीक नंबर (EPIC NO.) और अपना राज्य बताना होगा.
  3. इसके बाद आपको वेबसाइट पर दाएं तरफ फीड आधार नंबर (Feed Aadhaar No) दिखाई देगा. इसपर जाकर क्लिक करें.
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा. जिसमें आपसे आधार कार्ड की डिटेल्स पूछी जाएगी. इसके साथ ही आपसे EPIC नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.
  5. आधार कार्ड की डिटेल्स डालने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही आपके स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा.

Also Read: अपने PAN को AADHAR से घर बैठे ऐसे कराएं लिंक, 31 दिसंबर 2019 है Link करने की लास्ट डेट

ऑफलाइन लिंक करने का तरीका (how to link offline)

  • अपने नजदीकी Booth Level Officers से कॉन्टैक्ट करें और लिंकिंग के लिए एप्लीकेशन प्राप्त करें.
  • एपलीकेशन फॉर्म फिल करें और बूथ लेवल के ऑफिसर को जमा करें.
  • डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा.
  • एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button