Chat GPT क्या है? यह कैसे काम करता है? ChatGPT से पैसे कैसे कमाए

Chat GPT in Hindi, Open AI, founder, API, Website, app, login, Sign up, Alternatives, Owner, Meaning, Conversational API, Chat Gpt क्या है Chat Gpt कैसे काम करता है?, चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें? चैट जीपीटी का मालिक कौन है? Chat gpt kya hota hai

Chat GPT in Hindi: 30 नवंबर 2022 को इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनियां में Chat Gpt को लॉन्च किया गया। लांच होने के बाद से ही Chat Gpt लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस समय चैट जीपीटी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ChatGpt का एक नया वर्जन भी लांच हुआ है जिसका नाम Chat GPT 4 है।

Open AI कंपनी ने इस नए वर्जन को एक नए भाषा मॉडल के रूप में तैयार किया है जो इमेज को भी इनपुट के तौर पर स्वीकार कर सकता है। हालांकि Chat Gpt के पुराने वर्जन में केवल Text इनपुट की सुविधा उपलब्ध थी।

Open AI द्वारा लाए गए इस नए वर्जन का प्रमुख उद्देश्य Google के द्वारा लाए गए Bard AI Chatbot को कड़ी टक्कर देना और खुद को AI बाजार में बेहतर साबित करने जैसा है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि चैट जीपीटी के आने से बहुत सारे व्यक्तियों से उनके रोजगार छिन जाएंगे तो वहीं कुछ लोग ऐसा मान रहे हैं कि आने वाले समय में चैट जीपीटी, गूगल जैसे सर्च इंजन को रिप्लेस करके उसकी जगह ले लेगा।

Also Read: UPSC Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने upsc.gov.in पर जारी किया रिजल्ट, यहाँ Download करें PDF

चैट जीपीटी से संबंधित कुछ सही और कुछ गलत तथ्य लोगों के सामने आ रहे हैं। जैसे कि कि चैट जीपीटी लोगों के कामों को कितना आसान करने वाला है। साथ ही यह भी बात सामने आ रहा है की इंटरनेट से कमाई करने वाले लोगों के इनकम पर chat GPT का गहरा प्रभाव पड़ने वाला है।

chat gpt | gpt chat | openai chat | gpt chatbot | open ai chat gpt | chat ai gpt | chat gpt ai | open ai chat gtp | chat gpt open ai | chat openai gpt | open chat gpt | gbt chat | chat gpt app download

चैट जीपीटी क्या है? चैट जीपीटी की शुरुआत कब हुई और यह कैसे काम करता है? चैट जीपीटी का के आ जाने से लोगों के जीवन में कितने बदलाव आने वाले हैं या इंटरनेट की दुनिया को यह कितना प्रभावित करने वाला है यह सभी चीजें डिटेल में जानेंगे।

Chat GPT Highlight 2023

Name:chat gpt
Site:chat.openai.com
Release:30 Nov
Type:Artificial intelligence chatbot
License:proprietey
Original author:OpenAI
Ceo:Sam Altman

चैट जीपीटी क्या है | What is Chat GPT

Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है जिसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है जो कि गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। चैट जीपीटी पूर्णतः AI सिस्टम पर काम करता है। अर्थात आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को यह तुरंत टाइप कर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।

Also Read: Lava Agni 2 की सेल आज, 50MP कैमरा, 16GB RAM वाले भारतीय स्मार्टफोन देगा चीनी बाजार को टक्कर

इसके लिए आपको किसी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आप अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर को बार-बार रीजेनरेट कर के संतोषजनक उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। चैट जीपीटी का आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है जहां पर आप अपने जीमेल आईडी से साइन अप करके लॉगइन कर सकते हैं। चैट जीपीटी को हाल ही में 30 नवंबर को लॉन्च किया गया जिस पर यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

चैट जीपीटी का इतिहास | History of Chat GPT

ये AI प्रणाली पर काम करता है जिसकी शुरुआत 2015 की गई थी। Chat GPT को शुरू करने में Sam Altman और Elon Musk अहम भूमिका में थे। चूंकि Chat GPT के शुरुआत होने के बाद यह अपना प्रभाव पूर्ण काम न करने के वजह से यह प्रोजेक्ट लाभप्रद नहीं हुआ। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा चैट जीपीटी में निवेश किया गया तथा इसके यही सिस्टम पर अपना वर्क कर के अपना प्रोटोटाइप लांच किया। 30 नवंबर को प्रोटोटाइप को लॉन्च करने के बाद चैट जीपीटी के यूजर्स काफी संख्या में बढ़ रहे हैं। अब तो ऐसा माना जा रहा है कि यह गूगल के एआई सिस्टम को काफी बड़ा टक्कर देने वाला है।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है | How Chat GPT works?

यह एक Pre-Trained Chat Generative Transformer है, जिसे पहले से ही Train किया गया है। Chat Gpt को ट्रेनिंग देने के लिए इसके Developers द्वारा पब्लिक डाटा का इस्तेमाल किया गया है, जिसके आधार पर यह चैट बोट हमारे सवालों के जवाब ढूंढ कर देता है। हालांकि यह केवल पब्लिक डाटा में से सवालों के जवाब उठाकर ज्यों का त्यों नहीं देता बल्कि उन्हें सही भाषा में तैयार (Create) करता है, उसके बाद हम तक पहुंचाता है। आपके सवालों के जवाब देने के बाद Chat Gpt Chatbot आपकी संतुष्टि का ख्याल रखता है।

Also Read: Bollywood News : एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री

chat gpt | gpt chat | openai chat | gpt chatbot | open ai chat gpt | chat ai gpt | chat gpt ai | open ai chat gtp | chat gpt open ai | chat openai gpt | open chat gpt | gbt chat | chat gpt app download

Chat Gpt अपने यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर उत्तर में संशोधन भी करता है ताकि यूजर को संतुष्ट किया जा सके। अगर आप Chat Gpt के किसी जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह उन जवाबों में लगातार संशोधन भी करता रहता है। चैट GPT ke काम करने का तरीका गूगल से बिल्कुल अलग है। जब आप गूगल से कोई भी सवाल पूछते हैं तो गूगल तुरंत इंटरनेट पर अपलोड की गई जानकारियों के डेटा बेस पर आपके सवाल का जवाब देता है। लेकिन चैट जीपीटी ऐसा नहीं करता। यह टूल इंटरनेट पर सर्च नहीं करदा बल्कि अपने भीतर फीड की गई जानकारियों (Data) के आधार पर आपके सवालों के जवाब देता है।

Chat GPT से होने वाले नुकसान

इंटरनेट की दुनिया से अपना घर गृहस्ती चलाने वाले यूजर्स के अनुसार चैट जीपीटी के आ जाने से उन पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है जो कि नीचे बताया गया है।

  • Chat GPT एआई के आ जाने से लोग अब वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नहीं लेंगे जिससे कि वेबसाइट या ब्लॉक से होने वाले इनकम पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
  • चैट जीपीटी को फिलहाल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराया गया है। आने वाले समय में हो सकता है कि यह दुनिया के प्रयोग होने वाले सभी भाषाओं में उपलब्ध कराया जाए।
  • चूंकि यह auto-generated आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है तो ऐसी बहुत सारी संभावनाएं हैं कि यह यूजर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को सही तरीके से जवाब देने में असक्षम साबित हो।
  • अभी के लिए चैट जीपीटी सिस्टम पर कुछ सीमित प्रश्नों को ही पूछ सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में इसको प्रयोग करने के लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क को भी अदा करना पड़े।
  • सोर्सेस लिमिटेड होने के वजह से हुआ ऐसा हो सकता है कि यह आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब ना दे सके।

चैट जीपीटी के फायदे

चैट जीपीटी के आ जाने से यूजर्स बहुत हद तक सहायता मिलेगी और इंटरनेट की दुनिया में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के जवाब को बहुत सरलता से ढूंढा जा सकता है। चलिए जानते हैं कि चैट जीपीटी के आ जाने का मुख्य विशेषता क्या है एवं इससे होने वाले लाभ क्या है।

  • चैट जीपीटी (ChatGPT) एक सर्च इंजन की तरह काम करता है जोकि यूजर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बहुत ही कम समय में जनरेट कर प्रस्तुत करता है।
  • चैट जीपीटी के आ जाने से यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • चैट जीपीटी एक ऐसे AI सिस्टम पर काम करता है जो कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को ऑटो रीजेनरेट कर काफी कम समय में प्रस्तुत कर देता है।
  • इस Chat GPT के माध्यम से किसी भी तरीके के प्रश्नों जैसे कि चैट मैथ्स, निबंध, रिज्यूम, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी के एप्लीकेशन को ऑटो जेनरेट कर क्षणिक समय में उपलब्ध कर देगा।
  • Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को open AI द्वारा तैयार किया गया है।
  • चैट जीपीटी पर रजिस्ट्रेशन निशुल्क है अर्थात आप अपने जीमेल आईडी की सहायता से साइन अप करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: Redmi Note 12: मात्र 14999 में खरीदें Redmi Note 12, जानें डिटेल

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें | How to use Chat GPT

Login, Sing Up Process:- Chat GPT का इस्तेमाल कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से कर सकता है। चैट जीपीटी पर अपना आईडी जीमेल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट आईडी के द्वारा साइनअप किया जा सकता है। साइन अप करने के बाद कुछ आसान प्रक्रियाओं को सेलेक्ट कर आप इसको शुरू कर सकते हैं।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करना है और अपने प्रश्नों को किस तरीके से टाइप कर उनका जवाब ढूंढ सकते हैं यह सब जानने के लिए आप इस दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर कर भी सभी डिटेल देख सकते हैं।

1: जो व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है उसे सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके पश्चात किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है।

2: ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसे Chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना है।

3: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उसे लॉगिन और साइन अप इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से उसे साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्योंकि हम यहां पर पहली बार इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने जा रहे हैं।

4: आप यहां पर ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं।जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको जो कंटिन्यू विद गूगल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

5: अब आप अपने मोबाइल में जिस जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी। जिस जीमेल आईडी के द्वारा आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।

6: अब आपको जो पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम इंटर करना है और उसके पश्चात आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

7: अब चैट जीपीटी के द्वारा आपके द्वारा इंटर किए गए फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा। उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें।

फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाता है। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Show More
Back to top button